पहली बार एशिया के किसी देश का पासपोर्ट माना गया सबसे शक्तिशाली
सिंगापुर। पहली बार कोई एशियाई देश विश्व के सबसे शक्तशाली पासपोर्ट की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचा है। एक वैश्विक रैंकिंग में इस बात का खुलासा हुआ है कि सिंगापुर का पासपोर्ट विश्व में सबसे शक्तशाली है। इस रैंकिंग में भारत ने भी 3 पायदान की छलांग लगाते हुए 75वा स्थान हासिल किया है।
उत्तर कोरिया के खिलाफ एक हुए विरोधी, तीन देशों ने तानी हाईटेक मिसाइलें
खबर के मुताबिक यह रैंकिंग वैश्विक वित्तीय सलाहकार कंपनी आर्टोन कैपिटल द्वारा ‘ग्लोबल पासपोर्ट पावर रैंक 2017’ के हिसाब से निकाली गयी है। इस रैंकिंग में सिंगापुर पहले, जर्मनी दूसरे और स्वीडन तथा दक्षिण कोरिया तीसरे स्थान पर है।
वहीं सूची में सबसे आखिरी पायदान पर अफगानिस्तान है।
अंतिम से दूसरे पायदान पर पाकिस्तान और तीसरे पायदान पर इराक हैं।
इस देश में पैदा हो रहे ‘बुजुर्ग’ बच्चे, वजह आपकी सोच से परे
कंपनी ने बयान में कहा है कि पराग्वे ने सिंगापुर के नागरिकों के लिए वीजा की आवश्यकताओं को खत्म करने के बाद सिंगापुर पासपोर्ट सूचकांक में शीर्ष पर पहुंच गया है। इसमें बताया गया है कि ऐतिहासिक रूप से विश्व के 10 सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट में अधिकांश यूरोपीय देश ही होते थे।
गौरतलब है कि जर्मनी इस मामले में पिछले दो वर्षों से लगातार शीर्ष स्थान पर बना हुआ था, लेकिन 2017 की शुरूआत से नंबर एक की स्थिति के लिए सिंगापुर को सबसे सटीक स्थान मान लिया गया।