इस देश में पैदा हो रहे ‘बुजुर्ग’ बच्चे, वजह आपकी सोच से परे
दमिश्क। सीरिया में भुखमरी की वजह से लोग मर रहे हैं और रिफ्यूजी कैंप में रहने वाली महिलाओं को ‘बुजुर्ग’ बच्चे पैदा हो रहे हैं। बच्चों का ये रूप देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, सीरिया में एक मां ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया है जो पैदा होते ही बूढ़ा दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं बच्चे का वज़न भी बेहद कम है।
डॉक्टर्स का कहना है कि इस तरह के बच्चों के पैदा होने के पीछे का कारण कुपोषण है। गर्भ में बच्चों को उचित मात्रा में पोषक तत्व न मिलने की वजह से बचपन में ही वो बुजुर्ग जैसे दिखाई पड़ रहे हैं।
फेडरल रिजर्व का अगला अध्यक्ष चुनने के करीब : डोनाल्ड ट्रंप
आपको बता दें कि सीरिया और ISIS के बीच लंबे समय से चल रही जंग की वजह से अब यहां ऐसे हालात बन गए हैं।
जहां आमतौर पर बच्चे का जन्म के वक्त उनका वजह 3.5 kg के आसपास होता है वहीं इस बच्चे का का वजन मात्र 1.9 kg है। बच्चे को बचाने के लिए सीरिया का मेडिकल स्टाफ जुटा हुआ है। डॉक्टर्स के मुताबिक बच्चा इतना कुपोषित है कि उसकी पसलियां भी बाहर की ओर साफ दिखाई दे रही हैं।