बिग बॉस के घर में हुई इस कंटेस्टेंट की एंट्री, उड़ा आकाश और पुनीश के चेहरे का रंग

बिग बॉस के घर मुंबई : बिग बॉस के घर में नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं. बीते रविवार भी कुछ ऐसा ही हुआ दिवाली के मौके पर सलमान खान ने घर से किसी भी सदस्य को बेघर नहीं किया. वहीं बिग बॉस हॉउस में नए मेम्बर्स की एंट्री हुई. कल बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा का आगमन हुआ. इसके साथ ही घर में एक और कंटेस्टेंट दाखिल हुआ है.

पूजा के घर में आने से कई लोग खुश हुए. वहीं कई सदस्यों का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला. बिग बॉस 11 के पहले वीकेंड में घर से प्रियांक शर्मा को बेघर कर दिया गया था. प्रियांक और उनके चाहने वालों के लिए ये किसी शॉक से कम नहीं था.

दरअसल विकास गुप्ता और आकाश ददलानी के झगड़े में प्रियांक ने आकाश पर हाथ उठा दिया था, जिसकी वजह से बिग बॉस और सलमान ने उन्हें घर से निकाल दिया. बिग बॉस के नियमानुसार किसी भी कंटेस्टेंट पर हाथ नहीं उठा सकते हैं. अगर ऐसा किसी कंटेस्टेंट के द्वारा होता है तो उसे बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : देओल परिवार के घर खुशियों ने दी दस्तक, ईशा बनी मां

प्रियांक के घर से बेघर होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने गुहार लगाई कि प्रियांक को एक मौका मिलना चाहिए. अब प्रियांक की घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है. इस एपिसोड का टेलीकास्ट अभी नहीं किया गया है. ये एपिसोड आज दिखाया जाएगा.

प्रियांक ने जैसे ही घर के अंदर कदम रखा वैसे ही आकाश और पुनीश शर्मा के चेहरे का रंग उड़ गया. प्रियांक की एंट्री से विकास की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. विकास ने जैसे ही प्रियांक को देखा उन्होंने भागकर उन्हें गले लगा लिया.

विकास को अफसोस था कि उनकी वजह से प्रियांक को घर से बाहर निकाल दिया गया.

LIVE TV