देओल परिवार के घर खुशियों ने दी दस्तक, ईशा बनी मां
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल मां बन गई हैं. उन्होंने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. ईशा और उनके पति भरत तख्तानी को बॉलीवुड से बधाईयां मिल रही हैं. नन्हे मेहमान के आने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है.
खबरों के मुताबिक, मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में रविवार को ईशा ने करीब 11.15 बजे प्यारी बेटी को जन्म दिया है. देओल परिवार और तख्तानी परिवार में खुशी की लहर है. प्रेगनेंसी के दौरान ईशा की बेबी बंप की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं.
ईशा ने फरवरी 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से साथ सगाई की थी. कुछ महीनों बाद यानी जून 2012 को ईशा और भरत शादी के बंधन में बंधे थे. ईशा और भरत की शादी में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की थी.
ईशा ने बॉलीवुड में धूम, नो एंट्री, आंखें, कैश, संडे जैसी कई फिल्मों में अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं. साल 2015 में आई थी किल देम यंग में ईशा आखिरी बार नजर आई थी.
यह भी पढ़ें : अपनी जंग पर किताब लिखेंगी पूजा भट्ट , अगले साल होगा विमोचन
ईशा ने साल 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल सौ पूछे से बालीवुड में अपनी एक्टिंग की शुरूआत की. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचाया था.