शिरीष ने दी दाऊद इब्राहिम को ऐसी बधाई, हो रहे सोशल मीडिया पर ट्रोल
मुंबई : भाईदूज के मौके पर सभी ने अपने भाई-बहनों को बधाई संदेश भेजे. वहीं बॉलीवुड के सेलिब्रिटी ने भी इस मौके पर अपनी फीलिंग्स सोशल मीडिया पर शेयर की. लेकिन फराह खान के पति शिरीष कुंदर को ये भाईचारा भारी पड़ गया, जिसकी वजह से शिरीष ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं.
दरअसल शिरीष ने भाई दूज की बधाई देते हुए दाऊद इब्राहिम की फोटो पोस्ट कर दी. उसके बाद से ही ट्विटर यूजर्स ने गुस्से भरे कमेंट करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने लिखा, आप ही इसे भाई कह सकते हैं, बाकी सबके लिए तो ये एक क्रिमिनल ही है.
एक यूजर ने लिखा कि आप भाई दूज जैसे त्योहार का मजाक क्यों बना रहे हैं, ये भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है.
एक यूजर ने ये तक लिख दिया कि शाहरुख ने जब तुम्हें थप्पड़ मारा था, तब तुमने इसी भाई से शिकायत की थी क्या?
एक यूजर ने कहा, ‘तेरा सेंस ऑफ ह्मयूर तेरी घटिया फिल्मों की तरह ही है.’
यह भी पढ़ें : #BB11: बिग बॉस के घर में होगी ढिंचैक पूजा की सॉलिड एंट्री
शिरिष ने ‘जान-ए-मन’, ‘जोकर’ और शॉर्ट फिल्म कृति के डायरेक्टर हैं. उन्होंने साल 2004 में कोरियोग्राफर फराह खान से शादी की थी. वह फराह से आठ साल छोटे हैं.
साल 2008 में फराह ने तीन बच्चों को जन्म दिया. उनके बेटे का नाम ज़ार और बेटियों का नाम दीवा और अन्या है.
संजय दत्त की फिल्म ‘अग्निपथ’ की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान ने शिरीष को थप्पड़ मारा था. हालांकि इसके बाद भी शिरीष ने शाहरुख के खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं की थी.
कुछ महीने पहले रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म कृति की वजह से काफी कंट्रोवर्सी हुई थी. शिरीष की इस फिल्म को यूट्यूब से भी हटा दिया गया था.
Happy #BhaiDooj. pic.twitter.com/5rSbYG49N9
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) October 21, 2017