‘माना कि हम यार नहीं’ के बाद ये है परिणीति की आवाज में दूसरा गाना

परिणीति चोपड़ामुंबई| अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा रविवार को 29 साल की हो जाएंगी। फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की ओर से उन्हें जन्मदिन के पहले ही उपहार मिल गया। वह रोहित की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ के लिए लोकप्रिय गाना ‘हम नहीं सुधरेंगे’ का नया वर्जन गाएंगी। परिणीति फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी व अभिनेता अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू के साथ टीवी कार्यक्रम ‘यार मेरा सुपरस्टार सीजन 2’ में ‘गोलमाल अगेन’ को प्रमोट करने पहुंची थीं। यह फिल्म को शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

कार्यक्रम के दौरान, शेट्टी ने कहा, “परिणीति ने पूरी फिल्म में यह कह कर मुझे परेशान कर दिया कि सर, क्या मैं गाना गा सकती हूं, तो उनके लिए अच्छी खबर है। कंपनी टी-सीरीज ने यह ऑफर दी है। वह चाहते हैं कि ‘हम नहीं सुधरेंगे’ गाने को परिणीति गाएं।”

इस पर परिणीति ने कहा, “ओह धन्यवाद, आप क्या कह रहे हैं। इस साल मेरा जन्मदिन पहले ही आ गया।”

दीपिका की शिकायत पर उठाया गया कदम, 13 गिरफ्तार

Movie Review: लेना हो गोलमाल अगेन का मजा तो लॉजिक घर पर छोड़ कर आना 

शेट्टी ने कहा, “हां, वे चाहते हैं कि आप इसे गाएं।”

LIVE TV