दीपिका की शिकायत पर उठाया गया कदम, 13 गिरफ्तार
मुंबई। गुजरात के सूरत में फिलम पद्मावती के खिलाफ हुए जबरदस्त विरोध के बाद दीपिका पादुकोण ने गुस्सा जताते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से इस मामले की शिकायत की थी। उन्होंने इस मामले पर सख्त कदम उठाने की मांग की थी। स्मृति से हुई शिकायत के बाद इस मामले में 13 लोग गिरफ्तार हुए हैं।
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विवादों से नाता टूट ही नहीं रहा है। हर नए दिन कुछ फिल्म से जुड़ा नया विवाद सामने आ जाता है। पहले तो केवल फिल्म की टीम से जुड़े लोगों को विरोध का सामना करना पड़ता था। लेकिन बीते दिनों इस विरोध की आग में एक आम इंसान जलता दिखा है।
गुजरात के सूरत के एक मॉल में पद्मावती के प्रमोशन के लिए रंगोली बनाई गई थी। इस रंगोली को बनाने में 48 घंटे लगे थे। रंगोली को बनाने वाले आर्टिस्ट करण की 48 घंटे की मेहनत को विरोधियों ने कुछ ही मिनटों में बर्बाद कर के रख दिया था। इस पर हर किसी को बेहद गुस्सा आया था।
दीपिका ने ट्विटर पर बनी हुई और बिगड़ी हुई रंगली क कुछ तस्वीरें पोस्ट कैप्शन लिखा था ‘ये अब बंद होना चाहिए, सख्त कार्रवाई की जरूरत है।’ इसे उन्होंने स्मृति ईरानी को टैग किया था।
उस शिकायत के बाद पुलिस ने हिन्दू युवा वाहिनी संगठन के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी के मुताबिक यदि फिल्म पद्मावती का सूरत में रिलीज होती है तो वह इसका का जरुर विरोध करेंगे।
बता दें, इससे पहले जनवरी के आखिर में जयपुर में पद्मावती सेट पर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट हुई थी। जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में शूटिंग के दौरान सेट पर तोड़ फोड़ भी की गई थी। राजस्थान की करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भंसाली पर फिल्म में रानी पद्मवती की कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया था।
इरफान खान की फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ का नया गाना लॉन्च
Movie Review: लेना हो गोलमाल अगेन का मजा तो लॉजिक घर पर छोड़ कर आना
अबतक फिल्म की लीडिंग स्टार्स के फर्स्ट लुक और ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। फिल्म ‘पद्मावती’ 1 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड किरदार में हैं।