बाजार में शौचालय न होने से ग्राहक और व्यापारियों को हो रही दिक्कत
हरिद्वार। प्रधान मंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के बावजूद कुछ शहरों में अब भी शौचालय नहीं है। ऐसा ही एक शहर सामने आया है। जी हां हम बात कर रहे हैं हरिद्वार के कटहरा बाजार की, जहां शौचालय न होने से ग्राहकों व व्यापारिओं को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ज्वालापुर स्थित कटहरा शहर का सबसे बड़ा बाजार भी माना जाता है।
अमेरिकी ड्रोन हमले में वरिष्ठ तालिबानी नेता की मौत !
त्योहारी सीजन में यहां की बाजारों में पांव रखने तक की जगह नहीं रहती। लेकिन, यहां शौचालय की व्यवस्था बिल्कुल भी दुरूस्त नहीं है। इस तरह की व्यवस्था सही न होने सबसे ज्यादा जिनकों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उनमें से वह महिलाएं और वृद्ध हैं। ज्वालापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता और नव युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत गोयल ने बताया, कि शौचालय न होने से सभी को रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विपिन गुप्ता ने बताया कि कई बार ग्राहकों को शौच करने के लिए वह अपने घर में भेज देते हैं। व्यापारी कौशल तनेजा ने बताया कि ग्राहकों को शौच के लिए लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर ज्वालापुर रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है। लेकिन वहां भी महिलाओं के लिए शौचालय उपयुक्त नहीं है।
नव युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत गोयल ने बताया कि उन्होंने सभी व्यापारियों से हस्ताक्षर कराकर तीन वर्ष पहले जिलाधिकारी और नगर निगम आयुक्त को शौचालय की व्यवस्था के लिए ज्ञापन सौंपा था। लेकिन आज तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।