शिक्षा मंत्री ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
नैनीताल। यहां के पार्वती प्रेमा जागती स्कूल में वार्षिक खेलों को आयोजन किया गया है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय और नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी रहे और उन्होंने मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरण किया और सम्मानित भी किया है।
सात समन्दर पार भी मनाई जाती है दीवाली, जानिए उनके नाम और कहानी
कार्यक्रम में पहुचें भगत सिंह कोश्यारी ने कहा की शिक्षा हमारे जीवन के लिए बहुत जरुरी है और भारत में करीब 30 हजार स्कूल विधा भारती के नाम से चलाए जा रहे हैं, जो भारतीय संस्कृति के पहलुओं को छात्रों को एक जुट करती है साथ ही छात्रों के भविष्य को भी उज्वल करती है।
वार्षिक उत्सव में पहुंचे अरविन्द पाण्डेय ने कहा निजी संस्थानों के अध्यापक अगर टी टी पास होंगे तो यकीनन शिक्षा का स्तर अच्छा होगा। जिसके लिए प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों का पंजीकरण किया जा चुका है और जिन शिक्षकों का पंजीकरण किन्हीं कारणों से नहीं हो पाया है उनके लिए केंद्र सरकार से पत्राचार किया गया है, कि उन्हें भी एक मौका दिया जाए और उनका भी पंजीकरण किया जा सके।