सात समन्दर पार भी मनाई जाती है दीवाली, जानिए उनके नाम और कहानी
दिवाली खुशियों का त्योहार है. इस दिन हम लोग भगवान लक्ष्मी की पूजा करते हैं और अपने पूरे घर को दीयों से सजाते है. दिवाली के दिन खूब पटाखे जलाते हैं और मस्ती करते हैं. सात समन्दर पार भी दिवाली के त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार के मनाने के तरीके और नाम अलग होते हैं. अगर त्योहारों के दौरान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप विदेश घूमने जाएं और इन त्योहारों का मजा लें.
थाइलैंड में लाम क्रियोंघ
थाइलैंड में दिवाली को लाम क्रियोंघ के नाम से मनाया जाता है और केले की पत्तियों से बने दीपक और धूप को रात में जलाया जाता है. उसके बाद उसमें पैसे रख कर जलते हुए दीप को नदी के पानी में बहा दिया जाता हैं.
स्कॉटलैंड में अप हेली
यहां पर हर साल जनवरी के आखिरी मंगलवार को लेर्विक में एक प्रकाशोत्सव आयोजित किया जाता है. यह उत्सव एकदम दीवाली की तरह मनाया जाता है. यहां पर इस त्योहार को लोग अप हेली के नाम से जानते हैं. इस त्योहार में लोग प्राचीन समुद्री योद्धाओं जैसी ड्रेस पहने हाथ में मशाल लेकर जुलूस निकालते हैं. त्योहार के समय में पूरा शहर रोशनी से जगमगाता हुआ दिखाई देता है.
जापान में ओनियो फेस्टिवल
जापान में जनवरी के महीने में शुरू होने वाला ओनियो फेयर फेस्टिवल यहां का सबसे प्राचीन त्योहार है. यहां फुकुओका में दिवाली जैसी रोशनी वाला त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. यहां पर हादसों और मुसीबतों को दूर करने के प्रतीक स्वरूप छह मशाल भी जलाई जाती हैं. इसमें आग की बत्ती को मंदिर से निकाल कर दूसरी जगह तक जाया जाता है.
फ्लोरिडा में सैमहेन
फ्लोरिडा के अल्टूना शहर में हर साल 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक ‘सैमहेन’ फेस्टिवल बहुत ही शानदार तरीके से मनाया जाता है. इस त्योहार में भूतों का सम्मान किया जाता है. ये त्योहार अलग अलग मनोरंजक थीम्स पर आयोजित किया जाता है. इसमें बाहरी लोग भी पहुंचकर कई हैरतअंगेज कारनामों का जमकर लुत्फ उठाते हैं.
कनाडा में फाउंडेशन डे
कनाडा के ‘न्यूफाउंड लैंड’ में 5 नवंबर की रात को दिवाली की तरह ही त्योहार मनाया जाता है. इसके पीछे कनाडा के बनने की खुशी जाहिर करने की कहानी बताई जाती है. ऐसा कहा जाता है कि आज के ही दिन अंग्रेज एवं आयरिश लोग अच्छी जिंदगी की तलाश में यहां आये थे और इस जगह का नाम कनाडा रखा गया था. इसी खुशी में लोग यहां आतिशबाजी और बोनफायर तो करते ही हैं और मस्ती में अपने मकान, खिड़कियों को भी रंग लेते हैं.
इंग्लैंड में डेवन
1605 से इंग्लैण्ड में एक फायर फेस्टिवल मनाया जाता है जो कि बहुत ही फेमस है. हर साल 5 नवंबर की आधी रात होते ही ऑटरी सेंट मैरी शहर रोशनी से रौशन हो उठता है. इस उत्सव को यहां पर डेवन के नाम से जानते हैं. इस दौरान लोग सत्रह जलती हुई बैरल लेकर सड़क पर मार्च करते हैं और पटाखे जलाते हैं. हर उम्र के लोग इस उत्सव का आनंद लेते हैं और अंत में शहर के बीचों-बीच एकत्रित होकर बोनफायर करते हैं.