ट्विटर पर ट्रेंड कर रही Nose pin, पुरुषों ने भी शेयर की तस्वीर

ट्विटरनई दिल्ली : ट्विटर पर आम से खास सभी लोग मौजूद होते हैं. ट्विटर पर चीजों को ट्रेंडिंग बनने में ज्यादा समय नहीं लगता है. अक्सर कई विचित्र चीजें ट्रेंड करने लगती हैं. ट्विटर पर कुछ ऐसा पॉपुलर हो रहा है, जिसमें आम से लेकर सेलिब्रिटी भी अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

24 घंटों के अंदर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दरअसल ट्विटर पर नाक में नथ या लोंग पहनी महिलाओं और लड़कियों की तस्वीर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, आमिर खान और चित्रांगदा की तस्वीरें भी शामिल है.

ट्विटर पर #NosePinTwitter ट्रेंड चल रहा है. इस ट्रेंड में महिलाओं के साथ पुरुष भी नथ या नाक की कील पहनकर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोग इस हैशटैग के साथ फनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : हिना खान का सीरियल से पत्ता साफ, टीवी की इस बहू ने किया रिप्लेस

यह ट्रेंड दिल्ली के एक ट्विटर हैंडल @aaliznat के एक ट्वीट से शुरू हुआ था. तंजिला ने 14 अक्टूबर को इस हैशटैग के साथ एक ट्वीट करते हुए और लोगों को नोजपिन के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करने को कहा.

तंजिला ने अपनी तस्वीर भी शेयर की. कुछ देर बाद ही इस हैशटैग के साथ कई लोगों ने तस्वीरें शेयर की और यह ट्रेंड करने लगा.

LIVE TV