हिना खान का सीरियल से पत्ता साफ, टीवी की इस बहू ने किया रिप्लेस

हिना खानमुंबई : हिना खान बिग बॉस के घर में तहलका मचाए हुए हैं. वहीं अब उनकी निजी लाइफ में भूचाल आ गया है. टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अलविदा कहने के बाद वह किसी सीरियल में नजर नहीं आईं. ऐसी खबरें आ रही थीं कि वह जल्द ही रश्मि शर्मा के सीरियल से धमाका करने वाली हैं. अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि टीना दत्ता ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है.

टीवी की मशहूर बहुओं में हिना खान और टीना दत्ता का नाम शामिल है. हिना और टीना ने अपने करियर के शानदार सीरियल में काम किया है.

रश्मि को लंबे समय से एक अच्छे चेहरे की तलाश थी, जो लीड रोल को निभा सके. पहले इस सीरियल का नाम तवायफ था जो अब बदल कर मीना बाजार रख दिया गया है.

रश्मि ने हिना को इस सीरियल के लिए पहले अप्रोच किया था लेकिन ‘बिग बॉस 11’ में चली गईं. उनके इस शो के लिए कई एक्ट्रेस ने ऑडिशन दिए थे, जिनमें एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल भी शामिल थीं. लेकिन अब इस सीरियल में टीना दत्ता मुख्य किरदार में नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें : मशहूर डायरेक्टर ने ली अंतिम सांस, शाहरुख खान को दिया था ब्रेक

रश्मि के मुताबिक, इस सीरियल में लीड एक्ट्रेस एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाएंगी. शो में एक बंगाली लड़की का किरदार निभाएंगी, जिसका जन्म एक रेड लाइट एरिया में होता है. वह इस काम को नहीं करना चाहती हैं. वह अपनी अलग पहचान बनाना चाहती हैं. इस पहचान को बनाने के लिए संघर्ष के साथ कई चुनौतियों का सामना करती हैं.

यह कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होगा. इस शो की शूटिंग के लिए टीना अगले सप्ताह से ही अपने घर कोलकाता पहुंच जाएंगी.

 

LIVE TV