विशाल ददलानी के पोस्‍ट ने किया आकाश का पर्दाफाश

आ‍काश ददलानीमुंबई। बिग बॉस का नया सीजन भी विवादों से भरा हुआ है। सीजन के पहले हफ्ते से ही इसका नाम विवादों से जुड़ चुका है। प्रियांक शर्मा का घर से बेदखल होना, जुबेर का सलमान खान के खिलाफ एफआई आर दर्ज कराना ये सभी विवाद अभी शांत होने का नाम ही नहीं लिए थे कि एक और घरवाले को लेकर नई खबर सामने आ गई है।

इस बार शो के कंटेस्‍टेंट आ‍काश ददलानी विवादों में घिर गए हैं। इसकी वजह एक एपिसोड में उनके द्वारा दिया गया बयान है। ए‍क एपिसोड में आकाश ने खुद को बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी का रिश्‍तेदार बताया था।

यह भी पढ़ें: सुलु की मदहोश आवाज के साथ लॉन्‍च हुआ विद्या की फिल्‍म का ट्रेलर

आकाश के मुताबिक वह विशाल के मृत भाई के बेटे हैं। आकाश के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विशाल ने एक ट्वीट कर साफ किया है के उनका आकाश से कोई रिश्‍ता नहीं है। विशाल के मुताबिक वो  आकाश को बिल्‍कुल नहीं जानते हैं। आकाश ने एक बार उनसे काम की डिमांड की थी।

यह भी पढ़ें: चंद पलों का साबित हुआ बिग बी और फैंस का साथ

इतना ही नहीं उनका कहना है कि आखिरी नाम एक होने का मतलब जरूरी नहीं कि रिश्‍तेदारी जुड़ी हो। हर किसी को अपनी पहचान अपने काम के जरिए खुद बनानी पड़ती है। विशाल का कहना है कि अगर वह उनके भाई के बेटे भी होते तो भी उन्‍हें आपने काम के जरिए अपनी पहचान स्‍थापित करनी पड़ती।

 

LIVE TV