पुलिस के सामने भिड़ी हनीप्रीत और विपश्यना, पूछताछ में नहीं खोला राज

हनीप्रीत और विपश्यनापंचकूला। पंचकूला स्टेशन में शुक्रवार को हनीप्रीत और विपश्यना को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। खबरों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान दोनों में भीड़त हो गई।

यह पूछताछ करीब 4 घंटे 51 मिनट तक चली। विपश्यना ने पुलिस के 40 क्रॉस सवालों का जवाब नहीं दिया।

हनीप्रीत ने हर सवालो में विपश्यना को घसीटते हुए बोला कि 17 अगस्त की मीटिंग में विपश्यना भी मौजूद थी, लेकिन इस बात को विपश्यना ने साफ नकार दिया।

आरुषि केस: सीबीआई तक नहीं पहुंच सकी सत्यापित कॉपी, दो दिनों तक रुकी तलवार दंपति की रिहाई

इसके साथ ही लैपटॉप और डायरियों की बात पर हनीप्रीत अपनी बात पर अड़ी रही। पुलिस ने सोमवार को फिर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है।

असल में पंचकूला में दंगों की साजिश से लेकर इन्हें अंजाम देने, लोगों की रोल होने, डेरे में हनीप्रीत के जाने के बारे में पूरी बात को जानने के लिए पुलिस ने विपश्यना को सेक्टर 23 चंडीमंदिर पुलिस थाने में बुलाया था।

एक दिन के दौरे पर आज बिहार पहुचेंगे पीएम मोदी, ये रहेगा कार्यक्रम

बता दें कि हनीप्रीत को पंचकूला पुलिस की SIT ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने हनीप्रीत का रिमांड नहीं मांगा और उसे 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। बाकी सभी आरोपियों की पेशी में 23 अक्टूबर को होना है, ऐसे में साथ में सभी को पेश किया जा सके, इसलिए ऐसा किया गया है।

वहीं पंचकूला पुलिस SIT हेड मुकेश मल्होत्रा का कहना है कि हनीप्रीत का लैपटॉप नहीं मिला है। सिर्फ हनीप्रीत का मोबाइल ही बरामद किया गया है जिसे सील कर दिया गया है।

पंचकूला पुलिस एसआईटी हेड मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि हनीप्रीत का लैपटॉप नहीं मिला है, सिर्फ मोबाइल ही बरामद किया गया है। इसे सील कर दिया गया है। मोबाइल को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।

LIVE TV