आरुषि केस: सीबीआई तक नहीं पहुंच सकी सत्यापित कॉपी, दो दिनों तक रुकी तलवार दंपति की रिहाई

 

आरुषि केसनई दिल्ली। आरुषि हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट से बरी हो चुके तलवार दंपति को दो दिन और डासना जेल में गुजारना पड़ सकता है।

दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट से आदेश की सत्यापित कॉपी शुक्रवार शाम तक गाजियाबाद में सीबीआई की विशेष अदालत तक नहीं पहुंच पाई।

इसी वजह से यह मामला दो दिनों के तक टल गया। अब सोमवार को ही तलवार दंपति की रिहाई की संभावना है।

एक दिन के दौरे पर आज बिहार पहुचेंगे पीएम मोदी, ये रहेगा कार्यक्रम

फैसले के बाद शुक्रवार को डॉ. राजेश तलवार और उनकी पत्नी डॉ. नूपुर तलवार की रिहाई की संभावना बढ़ गई थी।

बता दें कि उम्रकैद की सजा काट रहे तलवार दंपति को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार दोपहर दोषमुक्त ठहराया था।

वहीं शुक्रवार को आए फैसले के बाद डॉ. राजेश तलवार और उनकी पत्नी डॉ. नूपुर तलवार की रिहाई की संभावना बढ़ गई थी।

दस दिन के लिए बढ़ाई गई हनीप्रीत न्यायिक हिरासत, अंबाला सेंट्रल जेल ले जाने का दिया आदेश

वहीं डासना जेल के अधीक्षक दधिराम मौर्य का कहना है कि किसी भी कैदी को रिहा करने के सिर्फ दो ही तरीके हैं। पहला तरीका यह है कि हाईकोर्ट के आदेश की प्रति सीधे जेल प्रशासन को भेजी जाए और दूसरा तरीका है कि इसे सीबीआई अदालत के जरिए भेजा जाए, जिसने उन्हें सजा सुनाई थी। आगे कहा कि अगर हमें फैसले की हार्ड कॉपी सौंप दी जाएगी तो हम रिहा कर देंगे।

LIVE TV