नहीं खत्म हो रहा इत्तेफाक के पोस्टर रिलीज का सिलसिला
मुंबई। फिल्म इत्तेफाक के पोस्टर रिलीज होने क सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर इत्तेफक का नया पोस्टर लॉन्च हो गया है। पिछले पोस्टर की तरह इस पोस्टर को भी दो हिस्से में दिखाया है। ऊपरी हिस्से में दोनों रोमांटिक पोज में दिखे हैं दूसरे में दोनों का हेट एक्सप्रेशन नजर आ रहा है। ट्रेलर रिलीज से पहले से लेकर उसके बाद तक सोशल मीडिया पर इत्तेफाक के पोस्टर्स की झड़ी लग चुकी है।
हर अगले दिन फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज हो रहा है। बीते कुछ दिनों में फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। एक दिन पहले फिल्म का एक और पोस्टर लॉन्च हुआ था। वह पोस्टर दो सेक्शन में नजर आया है।
ऊपरी हिस्से में सोनाक्षी सिन्हा से अक्षय खन्ना पूछताछ करते दिखे थे। दूसरे हिस्से में अक्षय सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछताछ करते नजर आए थे। उस पोस्टर को शेयर करते हुए सोनाक्षी और सिद्धार्थ सभी ने अलग अलग कैप्शन दिए हैं।
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले अक्षय ने दिया होली गिफ्ट, सब पर चढ़ेगा रंग
फिल्म के सभी पोस्टर्स से पहले फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर लॉन्च किया जा चुका है। फिल्म का ट्रेलर संस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। ट्रेलर से पहले भी फिल्म कई पोस्टर लॉन्च किए जा चुके हैं।
जून के महीने में फिल्म के शुरुआती पोस्टर्स लॉन्च किए गए थे। यह फिल्म साल 1969 में आई राजेश खन्ना की फिल्म ‘इत्तेफाक’ की रीमेक है।
यह भी पढ़ें: बिग बी ने जन्मदिन मनाने से किया इंकार, फैंस में मचा हाहाकार
साल 1969 की फल्म ‘इत्तेफाक’ को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसके रीमेक को बी आर चोपड़ा के पोते अभय चोपड़ा के डायरेक्ट किया है। फिल्म को करण जौहर और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया गया है।
खबरों के मुताबिक, फिल्म ‘इत्तेफाक इट हैपेन्ड वन नाइट’ की कहानी पहले बदली नहीं गई थी। बाद में इसकी कहानी में थोड़ा सा बदलाव कर दिया गया है। यह फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
There are two sides to every story. In my case, there is the truth and then there is her version. Don’t be seduced by her lies #IttefaqNov3 pic.twitter.com/OqZlPlPtxE
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) October 11, 2017