एक्टिंग के साथ डायरेक्शन करेंगे एक्शन सुपरस्टार सिलवेस्टर स्टैलोन
लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन एक्टिंग के साथ इस नए प्रोफेशन में अपना हाथ आजमाना चाह रहे हैं। इस बात का ऐलान खुद सिल्वेस्टर ने किया है। सिलवेस्टर स्टैलोन ने घोषणा की है कि वह खेल आधारित आगामी फिल्म ‘क्रीड 2’ का निर्देशन करेंगे।
वेबसाइट ‘एसशोबीज डॉट कॉम’ के मुताबिक, स्टैलोन ने इंस्टाग्राम पर साझा किया कि वह वर्ष 2015 की फिल्म ‘क्रीड’ की अगली कड़ी के निर्देशन के अलावा इसका निर्माण भी करेंगे। इसके लिए वह सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अकादमी पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।
‘क्रीड’ स्टार माइकल बी. जॉर्डन के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए स्टैलोन ने लिखा, “अगले वर्ष ‘क्रीड 2’ का निर्माण और अविश्वसनीय प्रतिभा के धनी माइकल बी. जॉर्डन का निर्देशन करने के लिए उत्सुक हूं।”
‘क्रीड’ रयान कूग्लर द्वारा निर्देशित है।
यह भी पढ़ें : जुबैर ने किया सलमान पर तगड़ा वार, कहा- ‘बीइंग हयूमन’ से बदली छवि
सिलवेस्टर ने अपनी एक्टिंग के दम पर करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है. सिलवेस्टर ने एक्टिंग के साथ ही बॉडी बिल्डिंग को भी नया आयाम दिया है. सिलवेस्टर स्टैलोन की कई फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं.
रॉकी और रैम्बो सीरीज जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। रॉकी के बाद सिलवेस्टर ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।1976 में रॉकी को बेस्ट मूवी का अकैडमी अवार्ड मिला।