नहीं रहे वो इकलौते डायरेक्‍टर जिसने जितेंद्र और तुषार के साथ किया काम

डायरेटर तलत जानीमुंबई। बालाजी टेलिफिल्म के मशहूर सीरियल ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ के असिस्टेंट डायरेटर तलत जानी का निधन हो गया है। तलत जानी कई नमी सीरियल को डायरेक्‍टर भी कर चुके हैं। तलत के निधन से हर कोई सबमें में है। खास तौर पर वेटेरन एक्‍टर जितेन्‍द्र का परिवार।

तलत इकलौते ऐसे डायरेक्‍टर थे जिन्‍होंने अपने करियर के दौरान जितेन्‍द्र, तुषार और एकता सभी के साथ काम किया था। खुद तुषार ने भी दुख जताते हुए ट्विटर पर इस बात का जिक्र किया था। तुषार ने ट्वीट किया, ‘Shocked….RIP! Only person to have directed both dad and me!’

यह भी पढ़ें: #BiggBoss 11 : नॉमि‍नेट होंगे पर एलिमिनेट नहीं होंगे ये कंटेस्‍टेंट

तलत कुछ दिन पहले 6अक्‍टूबर को अपने घर के बाथरूम में फिसल गए थे। इसके बाद उन्‍हें काफी चोट आई थी, जिसकी वजह से उन्‍हें अस्‍पताल भर्ती कराना पड़ा था। तलत को IASIS अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। बीती शाम उनका निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक अंतिम सांस लेने से पहले उन्हें 2 बार स्ट्रोक आया था।

यह भी पढ़ें: #Birthdayspecial :  सदाबहार रेखा की जिंदगी के ‘वो’ पन्‍ने जो बयां करते हैं दर्द

तलत अपने करियर में ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’, ‘सन्नाटा’, ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’, ‘हिना और ताकत’ में काम कर चुके थे।

तलत ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से जुड़े रहने की वजह से ज्‍यादा फेमस रह थे। इस सीरियल के तकरीबन 1833 एपिसोड टीवी पर टेलिकास्‍ट किए जा चुके हैं। साल 2000 से लेकर 2008 तक यह शो लोगों के फेवरेट शो में से एक  था। इसमें स्मृति ईरानी अहम भूमिका में थीं। शो को 30 से ज्यादा अवॉर्ड मिल चुके थे।

 

 

LIVE TV