घरवालों के भी गॉडफादर बनें सलमान, आयुष की पहली फिल्‍म का खुलासा

आयुष शर्मामुंबई। सलमान खान को बॉलीवुड के अपकमिंग स्‍टार्स का गॉड फादर ऐसे ही नहीं कहा जाता है। बॉलीवुड में सलमान ने कई लोगों के करियर बनाए हैं। कई नए चेहरों को फिल्मों में ब्रेक दिया है। बॉलीवुड में पहचान दिलाने की लिस्‍ट में कटरीना से लेकर सूरज पंचोली तक के नाम शामिल हैं। अब इस लिस्‍ट में सलमान की लाडली बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा का नाम जुड़ने जा रहा है।

लंबे समय से ऐसी खबरें आ रही थी कि आयुष बॉलीवुड में डेब्‍यू करने की तैयारी में हैं। कई बार ऐसी खबरें भी सुर्खियों में रहीं कि सलमान खुद आयुष को लॉन्‍च करेंगे। अब इस खबर पर सलमान ने खुद मुहर लगा दी है। सलमान ने एक ट्वीट के जरिए पुष्टि की है कि आयुष का बॉलीवुड में डेब्‍यू होने वाला है।

यह भी पढ़ें:  #PadmavatiTrailer : आते ही छाई पद्मावती, दमदार पिक्चराइजेशन से रचेगा इतिहास

सलमान ही नहीं बल्कि बहन अर्पिता ने भी ट्वीट कर बॉलीवुड में आयुष के डेब्‍यू की खबर की पुष्टि की है। बता दें, आयुष सलमान खान फिल्म्स के बैनर के अंदर बनी फिल्म के जरिए डेब्‍यू करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:  यश चोपड़ा की आखिरी फिल्‍म के संगीत ने पूरे किए 5 साल

आयुष की पहली फिल्म को अली अब्बास जफर के असिस्टेंट रह चुके अभिराज मीनावाला डायरेक्ट करेंगे। फिल्‍म ‘सुल्तान’ के दौरान अभिराज की मुलाकात सलमान से हुई थी।

खबरों के मुताबिक आयुष ने वर्कशॉप में जाना शुरू कर दिया है। फिलहाल एक्ट्रेस का नाम अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म अगले साल फरवरी में पर्दे पर रिलीज होगी। आयुष की पहली फिल्म गुजरात बेस्ड लव स्टोरी होगी।

एक इंटरव्‍यू में सलमान ने कहा है, ‘हां, हम आयुष की डेब्यू फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। शूटिंग फरवरी में शुरू होगी और फिल्म 2018 के अंत तक रिलीज होगी।‘

 

 

LIVE TV