यश चोपड़ा की आखिरी फिल्‍म के संगीत ने पूरे किए 5 साल

 फिल्‍म जब तक है जानमुंबई। बॉलीवुड केमोस्‍ट रोमांटिक डायरेक्‍टर का जब भी जिक्र होता है तो पहला नाम यश चोपड़ा का सामने आता है। यश चोपड़ा बॉलीवुड के उन डायरेक्‍टर्स में से एक हैं जिन्‍होंने फिल्‍मों में प्‍यार के मायने ही बदल दिए थे। धूल का फूल और दाग जैसी शुरूआती फिल्‍मों के बाद यश चोपड़ा के युग का अंत 5 साल पहले फिल्‍म जब तक है जान से हो या था।

यह भी पढ़ें: अलग अलग कैप्‍शन के साथ लॉन्‍च हुआ ‘इत्‍तेफाक’ का नया पोस्‍टर  

‘जब तक है जान’ यश के करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई थी। साल 2012 में मलेरिया की वजह से हुई यश चोपड़ा की मृत्‍यु से फिल्म जगत को गहरा सदमा पहुंचा था। सिर्फ उनकी मृत्‍यू की वजह से ही ‘जब तक है जान’ उनकी आखिरी फिल्‍म नहीं बनीं। बल्कि खुद यश ने इस फिल्म के डायरेक्‍शन के दौरान घोषणा कर दी थी कि इसके बाद वह कोई फिल्म नहीं बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: इन एक्‍ट्रेस ने ऐसे तोड़ा करवाचौथ का व्रत, देखें तस्‍वीरें

आज के दिन यश राज फिल्‍म्स ‘जब तक है जान’ की म्‍यूजिक एल्‍बम के 5 साल को सेलिब्रेट कर रहा है। फिल्‍म का म्‍यूजिक एल्‍बम 5 साल पहले रिलीज हुई थी। सोशल मीडिया पर यश राज फिल्म्स के ऑफिशयल अकाउंट से जब तक है जान की म्यूजिक एल्बम की लिंक एक पोस्‍टर के साथ शेयर की गई है। इस फिल्म के गानों के बोल गुलजार ने लिखे थे और म्‍यूजिक ए.आर.रहमान ने दिया था।

बता दें, यश चोपड़ा के को उनके करियर में 5 बार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था।

 

LIVE TV