अलग अलग कैप्शन के साथ लॉन्च हुआ ‘इत्तेफाक’ का नया पोस्टर
मुंबई। फिल्म इत्तेफाक का एक और पोस्टर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर रिलीज से पहले से लेकर उसके बाद तक सोशल मीडिया पर इत्तेफाक के पोस्टर्स की झड़ी लग चुकी है। हर अगले दिन फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज हो रहा है। बीते कुछ दिनों में फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं।
हाली ही में फिलम का एक और पोस्टर लॉन्च हुआ है। ये पोस्टर दो सेक्शन में नजर आया है। इसमें ऊपर के हिस्से में सोनाक्षी सिन्हा से अक्षय खन्ना पूछताछ कर रहे हैं। दूसरे हिस्से में अक्षय सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछताछ कर रहे हैं।
इससे पिछले पोस्टर में केवल सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा नजर आए थे। उस पोस्टर के कैप्शन के जरिए करण जौहर ने सवाल पूछा था। उसमें कैप्शन लिखा था, ‘Who do you think is guilty?!?’ वहीं इस पोस्टर को शेयर करते हुए सोनाक्षी और सिद्धार्थ सभी ने अलग अलग कैप्शन दिए हैं।
यह भी पढ़ें: सलमान खान के खिलाफ बिग बॉस के कंटेस्टेंट ने दर्ज करवाई एफआईआर
इन सभी पोस्टर्स से पहले फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर लॉन्च किया जा चुका है। फिल्म का ट्रेलर संस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। ट्रेलर से पहले भी फिल्म कई पोस्टर लॉन्च किए जा चुके हैं।
फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर को लीडिंग स्टारकास्ट के अलावा शाहरुख खान और करण जौहर शेयर कर रहे हैं। जून के महीने में फिल्म के शुरुआती पोस्टर्स लॉन्च किए गए थे। यह फिल्म साल 1969 में आई राजेश खन्ना की फिल्म ‘इत्तेफाक’ की रीमेक है।
यह भी पढ़ें: 8 दिन में ‘जुड़वा-2’ पर लगी ब्लॉकबस्टर की मोहर, जानें देश-विदेश का कलेक्शन
साल 1969 की फल्म ‘इत्तेफाक’ को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसके रीमेक को बी आर चोपड़ा के पोते अभय चोपड़ा के डायरेक्ट किया है। फिल्म को करण जौहर और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया गया है।
खबरों के मुताबिक, फिल्म ‘इत्तेफाक इट हैपेन्ड वन नाइट’ की कहानी पहले बदली नहीं गई थी। बाद में इसकी कहानी में थोड़ा सा बदलाव कर दिया गया है। यह फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
मुझे interrogate करने से कुछ नहीं मिलेगा! The truth will be out in #IttefaqNov3, watch a glimpse here – https://t.co/3HIPyY2xQB pic.twitter.com/t7LBXWmd8k
— Maya (@sonakshisinha) October 9, 2017
There are many layers to the truth! Uncover them all with #IttefaqNov3 https://t.co/4ZvUNbJ3Zb pic.twitter.com/82QeMI9jbc
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) October 9, 2017
His investigation will reveal the truth!! Unless he is hiding something of his own??? Find out on NOV 3rd!! #Ittefaq #sid #akshaye #sonakshi pic.twitter.com/2M8H5ySAfG
— Karan Johar (@karanjohar) October 9, 2017