सलमान खान के खिलाफ बिग बॉस के कंटेस्टेंट ने दर्ज करवाई एफआईआर
मुंबई : बिग बॉस 11 के फर्स्ट एलिमिनेशन में जुबैर अली खान घर से बेघर हो गए. घर से बेघर होने के बाद जुबैर ने सलमान खान के खिलाफ ऐसा कुछ किया है, जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है. वीकेंड के वार में सलमान ने सभी कंटेस्टेंट की क्लास ली. साथ ही प्रियंक शर्मा को घर से बाहर होना पड़ा.
वीकेंड के वार में सलमान ने जुबैर की हरकतों के लिए उन्हें काफी कुछ कहा. पहले दिन से ही जुबैर ने घर के अंदर झगड़ा शुरू कर दिया था. जुबैर ने कई कंटेस्ट के साथ गली-गलौज और मिस बिहेव किया. अर्शी खान से लेकर सपना चौधरी के पेशे का मजाक उड़ाया.
जुबैर ने घर से बाहर निकलते ही सलमान के खिलाफ धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी. इस एफआईआर की कॉपी में मराठी में लिखा है कि शो के संचालक सलमान खान ने मुझे कहा है कि तेरे को कुत्ता बनाऊँगा, तू बाहर निकल तेरे को छोडूँगा नहीं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि तुझे इंडस्ट्री में काम करने नहीं दूँगा, तुझे खूब मारुँगा.
वीकेंड के वार में सलमान ने जुबैर को काफी सुनाया था तो उसके बाद जुबैर ने बिग बॉस के अंदर ही सुसाइड करने की कोशिश की थी. खबरों के मुताबिक, जुबैर नींद की गोलियाँ खा ली थी, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई और निर्माताओं ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
जुबैर के साथ चार लोगों को नॉमिनेट किया गया था. इन नॉमिनेटेड सदस्यों में अर्शी खान, ज्योति कुमारी, शिल्पा शिंदे और बंदगी कालरा का नाम शामिल था.