
रियाद। सऊदी अरब ने शनिवार को एक आतंकवादी हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया। सऊदी अरब के आंतरिक मामलों के विभाग के प्रवक्ता ने जारी बयान में बताया कि एक शख्स कार से उतरा और अचानक ही जेद्दा के पीस पैलेस के पश्चिमी गेट के सामने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर पर गोलियां चलाई और इसमें वह मारा गया। प्रवक्ता के मुताबिक, हमलावर सऊदी अरब का 28 साल का एक शख्स है। उसके पास एक कलाशनिकोव मशीन गन और तीन मोलोटोव कोकटेल थे। उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है और इस मामले में अन्य जानकारियों को बाद में साझा किया जाएगा।
सदी के महानायक का चला ‘T’ जादू, पर पीएम मोदी से खाए मात
लंदन में कार की टक्कर में कई घायल, केंसिंगटन के एग्जिबिशन रोड पर हुई घटना