नहीं सुधरेगी गोपाल एंड गैंग, नया गाना लॉन्च
मुंबई। फिल्म गोलमाल अगेन का नया गाना ‘हम नहीं सुधरेंगे’ लॉन्च हुआ है। यह गोलमाल अगेन का तीसरा गाना है। तीसरे गाने को अरमान मलिक ने गाया है। इसका म्यूजिक अमाल मलिक ने दिया है और बोल कुमार ने लिखे हैं।
इससे पहले फिल्म के दो गाने ‘गोलमाल टाइटल ट्रैक’ और ‘मैंने तुझको देखा’ रिलीज हो चुके हैं। दोनों ही गानों को बहुत पसंद किया जा रहा है। गानों के अलावा फिल्म का ट्रेलर और कुछ पोस्टर्स भी रिलीज हो चुके हैं।
तीसरे गाने में सभी लीडिंग स्टार्स मस्ती करते नजर आए हैं। बता दें फिल्म का दूसरा गाना अजय देवगन के हिट गानों में से एक का रीक्रिएट वर्जन था। उस गाने में फिल्म इश्क के गाने ‘चैन चुराया मेरा’ के बोल का इस्तेमाल हुआ है। दूसरे गाने को 90 के दशक के गाने के रीक्रिएट वर्जन के तौर पर शेयर किया गया था।
यह भी पढ़ें: ‘इंग्लिंश विंग्लिश’ के 5 साल हुए पूरे, ट्विटर पर दिखी श्री देवी की एक्साइटमेंट
उससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ था। फिल्म के ट्रेलर और टाइटल ट्रैक को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सभी गाने दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा हैं। इसके गाने और ट्राइटल ट्रैक को काफी व्यूज मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: #Birthdayspecial : इस एक्ट्रेस ने पार की थी विनोद खन्ना के लिए सारी हदें
टीम ने ट्रेलर से पहले प्रमोशन के लिए फिल्म के कई पोस्टर लॉन्च कर डाले थे। ट्रेलर लॉन्च के महज एक दिन पहले चार पोस्टर्स लॉन्च कर दिए गए थे। फिल्म गोलमाल अगेन की एडवांस ओपनिंग दशहरे के दिन से शुरू हो गई है। ऐसा करना फिल्म ने लिए खुद एक रिकॉर्ड है।
रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, परिणीति चोपड़ा, तब्बू, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर लीड किरदार में हैं। यह फिल्म पर्दे पर दीवाली के अवसर पर 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
#FridayVibes – #HumNahiSudhrenge: https://t.co/o9JUfaMafj
Sung by @ArmaanMalik22
Music @AmaalMallik
Lyrics @kumaarofficial#GolmaalAgain pic.twitter.com/l8RbLHUopZ— TSeries (@TSeries) October 6, 2017