
देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गोबराही खास गांव में दबंगों ने इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली बर्बरता की हद पार कर दी। गांव के ही रहने वाले अभिषेक विश्वकर्मा को मामूली विवाद के चलते तीन दबंगों राहुल यादव, अभय यादव और शिवम यादव ने 21 नवंबर को गांव के बाहर घेर लिया। पहले चप्पल पर थूककर उसे चटवाया, फिर बेल्ट से बुरी तरह पीटा और भद्दी-भद्दी गालियां दीं। पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि अभिषेक को घेरकर दबंग बेरहमी से मार रहे हैं और अपमानित कर रहे हैं। मारपीट के बाद आरोपी उसके घर पहुंचे और परिवार वालों को भी जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे पूरा परिवार दहशत में जी रहा है। पीड़ित अभिषेक विश्वकर्मा ने सदर कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और आनन-फानन में जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी राहुल यादव और उसके साथी गांव में पहले से ही दबंगई करते आए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश है और लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।





