इस करवाचौथ पतियों के लिए हैं ये खास टिप्‍स, रोमांस पर कभी नहीं लगेगा ब्रेक

इस करवाचौथनई दिल्ली। सुहागन महिलाओं के लिए करवाचौथ के व्रत का  बहुत महत्‍व होता है। सुहागिनों को करवाचौथ आने के हफ्तों पहले से इसकी तैयारी की चिंता सताने लगती है। छठ के अलावा करवाचौथ का व्रत सबसे कठिन माना जाता है। पति की लंबी आयु के लिए व्रत रख रही पत्‍नी बदले में वैसे तो कुछ नहीं मांगती है लेकिन दिल में कहीं एक उम्‍मीद होती है कि उसका पति उनके लिए कुछ स्‍पेशल करें।

इस बार करवाचौथ 8 अक्‍टूबर को है। इस करवाचौथ से कुछ दिन पहले हम पतियों के लिए कुछ ऐसी टिप्‍स लेकर आए हैं, जो अपके प्‍यार को और गहरा करेगी। इतना ही नहीं भूखी प्‍यासी रह रही पत्‍नी को इन टिप्‍स के जरिए आप खुश भी कर सकते हैं।

करवाचौथ पर पत्‍नियों के लिए करें ये काम –

गिफ्ट –

गिफ्ट कैसा भी हो सकता है। प्‍यार से दिया हुआ गिफ्ट कभी भी पैसों का मोहताज नहीं होता है। पत्‍नी को स्‍पेशल फील कराने के लिए आप उन्‍हें कोई भी छोटे से बड़ा गिफ्ट दे सकते हैं। फिर चाहे वह कोई साड़ी हो या जूलरी। एक हल्‍की सी पायल भी आपके रिश्‍ते में झंकार ला सकती है।

यह भी पढ़ें: तीन महीने बाद ‘इत्‍तेफाक’ के 3 नए पोस्‍टर हुए लॉन्‍च

यह भी पढ़ें:  फिर वायरल हुई सुहाना की तस्‍वीर, इस बार नहीं आएगा पापा को गुस्‍सा

किचन से छुटकारा-

पत्‍नी चाहे हाउसवाइफ हो या वर्किंग घर के काम और किचन से उन्‍हें कभी छुट्टी नहीं मिल पाती है। ऐसे में करवाचौथे के दिन आप उन्‍हें थोड़ा आराम दे सकते हैं। इस दिन आप उनके साथ किचन के मदद कर के या फिर उन्‍हें डिनर डेट पर ले जा सकते हैं।

रोमांटिक राइड-

रोमर्रा के बिजी शेड्यूल की वजह से साथ में बिताए रोमांटिक पल कम हो जाते हैं। ऐसे में थोड़ा सा समय निकालकर आप उन्‍हें रोमांटिक राइड पर ले जाएं।

LIVE TV