रेल हादसों पर बच्ची ने लिखा पीएम को खत, कहा- बुलेट ट्रेन से हटाएं ध्यान और…

रेल हादसोंनई दिल्ली। पिछले एक साल से बढ़ते रेल हादसों को देखते हुए सभी का दिल सहम गया है। रेल हादसे में ना जाने कितने लोगों की जाने चली गईं। लेकिन सरकार बेहतर रेलवे सुरक्षा देने के बजाय बुलेट ट्रेन को भारत में जल्द दौड़ाने में लगी है।

इसी बात से दुखी होकर एक 12वीं क्लास की छात्रा श्रेया चव्हाण ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक खत लिखा है। इस खत में छात्रा ने लिखा है कि हमें देश में बुलेट ट्रेन नहीं चाहिए। हमे सिर्फ रेलवे की बेहतर सुविधांए चाहिए।

जीएसटी और आर्थिक सुधार को लेकर वित्त मंत्री ने दिया चौंकाने वाला बयान

बुलेट ट्रेन पर इतना पैसा खर्च करने के बजाए अगर यह पैसा भारतीय रेलवे ट्रेनों की सुधार में लगाएं तो यह सबके लिए बेहतर होगा।

शुक्रवार शाम श्रेया के इस खत को 24 घंटे के अंदर साढ़े चार हजार से ज्यादा लोगों ने सपोर्ट किया। इस पिटीशन पर करीब 4000 लोगों ने साइन भी किया हैं।

बता दें कि 20 सितंबर को लोकल ट्रेन से गिरकर एक लड़की की मौत हो गई थी जिससे नराज श्रेया और उसकी दोस्त तन्वी म्हापानकर ने पीएम मोदी को यह खत लिखा है।

फिर जागा चोटी कटवा का भूत, गिरफ्तारी में मदद पर 6 लाख का इनाम देगी पुलिस

वहीं श्रेया का कहना है कि हमने अपनी दोस्त की मौत के बाद ही ये कदम उठाने का फैसला लिया। अगर रोजमर्रा की लाइफ में हम लोकल ट्रेनों से सुरक्षित स्कूल व कॉलेज नहीं जा पाएंगे, तो ऐसे में बुलेट ट्रेन का क्या मतलब है। इसके साथ ही याचिका में लिखा है कि मुंबई ट्रैक्स पर हर 9 लोग जान गंवाते हैं। इन हालत मे पैसों को रेलवे के सुधार में लगाना चाहिए।

LIVE TV