टॉम ऑल्‍टर का निधन, लंबे समय से जूझ रहे थे खतरनाक बीमारी से

टॉम ऑल्टर का निधनमुंबई। मशहूर एक्‍टर टॉम ऑल्टर का निधन हो गया है। 67 वर्षीय टॉम ऑल्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हिंदी फिल्म और थिएटर में काम कर चुके टॉम ऑल्टर लंबे समय से बीमार थे। टॉम करीबी के मुताबिक बीती रात तकरीबन 9.30 बजे टॉम ने मुंबई स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली।

टॉम लंबे समय से मुंबई के एक अस्पताल में चौथे चरण के त्वचा कैंसर से जूझ रहे थे। कुछ दिनों पहले ही टॉम के बेटे जेमी ने बताया था कि, ‘टॉम हड्डियों के कैंसर से नहीं त्वचा के कैंसर से पीड़ित हैं।’

यह भी पढ़ें :ALT Balaji की वेबसीरीज ‘मंगलयान’ के लिए पूरी हुई डायरेक्‍टर की तलाश

पिछले साल टॉम को इस स्थिति के कारण अंगूठा को कटवाना पड़ा था। जेमी ने कहा कि इस समय वह चौथे स्तर के कैंसर से जूझ रहे हैं। टॉम को कुछ हफ्ते पहले ही मुंबई के सैफी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें :मोदी की मुहिम पर चल पड़ीं अनुष्का, वर्सोवा बीच पर बीन रहीं कूड़ा

कुछ दिनों पहले टॉम की तबियत में सुधार हो रहा था। उनके बेटे के मुताबिक वह कैंसर बाहर निकलने का मनोबल दिखा रहे थे। उनका शरीर बिल्कुल ठीक तरह से काम कर रहा था। चिकित्सक इस बात से बहुत खुश थे। बीते दिनों उन्हें शारीरिक शक्ति की उस स्थिति में लाया गया था, जहां चिकित्सक अगले दौर की चिकित्सा शुरू कर सकते थे।

टॉम को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के लिए मसूरी बुलाया गया था लेकिन वह अपनी हालत के कारण नहीं पहुंच पाए थे।

LIVE TV