गूंज उठी नवाब परिवार की लाडली के आशियाने में खुशियां
मुंबई। सोहा अली खान और कुणाल खेमू के घर किलकारी गूंजने का इंतजार खत्म हो गया है। नवरात्र के नौवें दिन के पावन अवसर पर खेमू परिवार में लक्ष्मी के रूप में खुशियों ने कदम रखा है। सोहा ने खूबसूरत सी बेटी को जन्म दिया है। ये सोहा और कुणाल का पहला बच्चा है।
डिलीवरी के बाद दोनों मां बेटी स्वस्थ हैं। बेटी के जन्म की खबर सोहा ने खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट कर के दी है। नन्हें तैमूर को उनकी छोटी बहन मिल गई हैं।
यह भी पढ़ें: Movie Review : वरुण की एक्टिंग और कॉमेडी का डबल डोज रीफ्रेश कर देगा मूड
दिसंबर के महीने में ही भाभी करीना की डिलीवरी हुई थी। इसके बाद सोहा की प्रेगनेंसी की खबर ने पटौदी और खेमू परिवार में खुशियां ला दी थीं। प्रेग्नेंसी के दौरान सोहा बेबी बम्प के साथ कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: अब टीवी पर डेब्यू करेंगी सलमान की ‘गर्लफ्रेंड’
प्रेग्नेंसी के दौरान कई बार सोहा ने बताया था कि उन्हें भाभी करीना से काफी मदद मिल रही है। सोहा की गोदभराई की तस्वीरें भी बहुत प्यारी थीं।
कुणाल की बात करें तो बता दें, दीवाली के मौके पर उनकी फिलम गोलमाल अगेन रिलीज होने वाली है। गोलमाल अगेन का ट्रेलर और टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है। दोनों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जल्द ही फिल्म का दूसरा गाना लॉन्च होने वाला है।