Movie Review : वरुण की एक्‍टिंग और कॉमेडी का डबल डोज रीफ्रेश कर देगा मूड

जुड़वा 2फिल्म–  जुड़वा 2

रेटिंग– 2.5

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि–   2 घंटा 30 मिनट

स्टार कास्ट– वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज़, तापसी पन्‍नू, अनुपम खेर, राजपाल यादव, सलमान खान

डायरेक्टर–  डेविड धवन

प्रोड्यूसर– साजिद नाडियाडवाला

कहानी–  फिल्‍म की कहानी दो जुड़वा भाई प्रेम और राजा (वरुण धवन) पर आधारित है। जन्‍म के बाद दोनों परिस्‍थितियों की वजह से अलग हो जाते हैं। बड़े और अच्‍छे खानदान से नाता रखने के बावजूद एक बच्‍चे की परवरिश गरीबों की तरह होती हैं। वहीं एक बच्चे की पर‍वरिश मां बाप के घर लाड प्‍यार से होती है।

जुड़वा होने की वजह से चोट एक को लगती है और दर्द दोनों को होता है। एक शारीरिक तौर पर कमजोर और दूसरा काफी मजबूत होता है। आगे चलकर दोनों की किस्‍मत उनको आपस में मिला देती है।

दोनों की जिंदगी में समारा (तापसी) और अलिष्‍का (जैकलीन) प्‍यार के रूप की आती हैं। आगे चलकर दोनों भाई मुसीबत में पड़े अपने परिवार को बचाने की कोशिश करते हैं। इसी तरह कहानी अपने अंजाम तक पहुंचती है।

यह भी पढ़ें:  #Birthdayspecial : आखिर कैसे बॉलीवुड के कैसानोवा बॉय बन गए रणबीर

एक्टिंग– तीनों लीडिंग स्‍टार ने अपने भरसक अच्‍छी परफॉर्मेंस देने की कोशिश की है। वरुण की एक्‍टिंग काबिल-ए-तारीफ है। वहीं जैकलीन और तापसी अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रही हैं। कई सीन के दौरान दोनों एक्‍ट्रेस की एक्‍टिंग बनावटी लगने लगती है।

यह भी पढ़ें: 2019 में रिलीज होगा ‘इट’ का सीक्वल

डायरेक्शन–  फिल्म जुड़वा 2 का डायरेक्शन अच्‍छा है। कहानी ठीक ठाक है। बीच बीच में कहानी की रफ्तार धीमी पड़ने लगती है। डायलॉग्‍स और कॉमेडी पंच कई जगह पर कमजोर लगे हैं।

म्यूजिक– फिल्‍म जुड़वा 2 का म्‍यूजिक अच्‍छा है। रिलीज से पहले लॉन्‍च हुए अमूमन सभी गाने छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। सभी गाने दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

देखें या नहीं कॉमेडी के डोज से भरपूर फिल्‍म को देखने सिनेमाघर जा सकते हैं।

LIVE TV