‘स्वामी’ ने उठाए राहुल गांधी के धर्म पर सवाल, पूछा- ‘क्रिश्चियन हैं या हिन्दू’

धर्म पर सवालनई दिल्ली। बीजेपी लीडर सुब्रमण्यन स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला हैं। गुजरात के मंदिर में मत्था टेकने के मामले में स्वामी ने राहुल गांधी को लेकर कहा ‘उन्हें पहले ये साबित करना चाहिए को वह हिंदू हैं। मुझे शक है कि वो ईसाई हैं और 10 जनपथ के अंदर एक चर्च है’।

यह भी पढ़ें:- मोदी के ‘भविष्य’ पर भारी पड़ा कांग्रेस का अतीत, तीन साल में बढ़े सिर्फ 10 ‘कदम’

सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा कि राहुल गांधी को ये बताना चाहिए कि वो क्रिश्चियन नहीं बल्कि हिंदू हैं। अगर वो हिंदू हैं तो उन्हें अपने पिता की तरह ये बताना चाहिए कि हिंदू ही हैं। नहीं तो उन पर यकीन नहीं किया जा सकेगा।

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी गुजरात में चार मंदिरों के दर्शन करने गए थे। गुजरात में विधानसभा चुनावों की तारीख भी नजदीक है। साल के आखिरी में यहाँ चुनाव होने है। राहुल के इस दौरे को चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

कांग्रेस ने कहा था कि राहुल मंदिरों में जाकर बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को जवाब दे रहे हैं। राहुल गाँधी पहले भी कह चुके है कि संघ और बीजेपी नफरत की राजनीति करते हैं।

यह भी पढ़ें:-बीएचयू विवाद पर बोले सीएम योगी, कहा- सोच समझ कर चल रही है साजिश

बता दें राहुल गाँधी दौरे की शुरुआत में ही द्वारकाधीश मंदिर गए और वहां जाकर पूजा अर्चना की। मंदिरों की यात्रा के अलावा राहुल यात्रा और भाषण के दौरान माथे पर त्रिपुंड और टीका लगाए भी नजर आए। यात्रा के आखिरी दिन राहुल 15 मिनट में 900 सीढ़ियां चढ़कर पहाड़ी पर स्थित मंदिर में देवी मां चामुंडा के दर्शन के लिए पहुंचे थे।

LIVE TV