
नई दिल्ली। पर्यटन मंत्री अल्फोंस कन्ननथनम ने बुधवार को जो जनपथ मार्केट में किया वो काबिले तारिफ है। दरअसल अल्फोंस ने पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए जनपत मार्केट पर पान की पीक से सनी लाल दीवार को अपने नंगे हाथों से साफ की।
बता दें कि पहले अल्फोंस ने दीवार को ब्रश से साफ करने की कोशिश की लेकिन जब दीवार ब्रश से साफ नहीं हो पाई तो उन्होंने अपने नंगे हाथ में डीटर्जेन्ट लेकर दीवार को साफ किया।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए पीएम मोदी, कमल का फूल बन गया लोगों की भूल, तस्वीरें वायरल
वहीं जब कर्मचारी दूसरी ब्रश लेकर आए तो मंत्री ने उससे पूछा कि दीवार साफ हुई या नहीं। केंद्रीय मंत्री का सफाई की तरफ समर्पण भाव देखकर लोगों ने उनकी तारीफ की।
पान-मसाले की दुकानों पर चिप्स, बिस्कुट रखना होगा बैन
हांलकि यह पहली बार नहीं है जब अल्फोंस सफाई के लिए जनपथ पहुंचे हो। इससे पहले भी अल्फोंस बिना दस्ताना पहने ही कूड़ें को उठाकर कूड़ेदान में फेंक चुके हैं।
अल्फोंस का मानना है कि पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान के लिए हम सबको एक साथ सफाई की तरफ काम करने की जररूत है।
देखें वीडियो-
https://www.facebook.com/KJAlphons/videos/1657220270995216/