#Birthdayspecial : आखिर कैसे बॉलीवुड के कैसानोवा बॉय बन गए रणबीर
मुंबई। कपूर खानदान के लड़कों को देखा जाए तो सिर्फ रणबीर कपूर अपने परिवार के नाम और काम को आगे बढ़ा रहे हैं। सांवरिया से फिल्मों में डेब्यू करने वाले रणबीर की बॉलीवुड इंडस्ट्री में कैसानोवा बॉय की इमेज बन चुकी है। बॉलीवुड के कैसानोवा बॉय रणबीर आज 34 साल के हो गए हैं। आज उनका जन्मदिन है।
रणबीर अबतक कई हिट फिल्में दे चुके। फिल्मों के अलावा रणबीर इंडस्ट्री में अपनी कैसानोवा इमेज के लिए जाने जाते हैं। जहां कुछ लोग इसे खराब समझते हैं वहीं रणबीर की फीमेल फैंस उनकी इस अदा की दीवानी हैं। लड़कियों में रणबीर की दीवानगी बहुत फेमस है।
अबतक के करियर में रणबीर का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। उनके सभी अफेयर काफी हाई प्रोफाइल रहे हैं। ‘सांवरिया’ से डेब्यू करने के बाद उनका पहला रिलेशन सोनम कपूर से माना जाता है। सोनम और रणबीर का रिश्ता भले ही बहुत ही कम समय के लिए रहा लेकिन इस रिश्ते पर सभी की निगाह टिकी थी।
फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ के बाद दीपिका पादुकोण और रणबीर के रिश्ते से दो एक्ट्रेस के बीच प्रॉब्लम शुरू हो गई थीं। हर कोई इस रिश्ते के भविष्य पर बात करने लगा था। दीपिका पर रणबीर के प्यार का खुमार कुछ इस कदर हावी था कि उन्होंने रणबीर के नाम का टैटू तक बनवा लिया था।
यह भी पढ़ें: भारती और हर्ष के प्री-वेडिंग शूट में दिखा ब्लैक एंड व्हाइट प्यार
हालांकि ये रिश्ता भी ज्यादा लंबे समय तक बरकरार न रह सका। दोनों के बीच की दूरियां कई बार रियलिटी शोज तक देखने को मिलीं। दीपिका से रिश्ता खत्म होने के बाद फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में साथ काम कर चुके रणबीर और कटरीना कैफ एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे।
दोनों के बीच की नजदीकियां इस कदर बढ़ी थीं कि रणबीर और कटरीना लिव-इन में रहने लगे थे। दोनों छुट्टियां भी साथ में मनाते थे। इस बात का सबूत वायरल हुई दोनों की एक तस्वीर थी। रणबीर का ये रिश्ता भी कुछ समय बाद टूट गया।
यह भी पढ़ें: Video: बिल्ला शराबी बनकर लौटे डॉ. गुलाटी, दे रहे ये सलाह
बीते कुछ दिनों से उनका नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान से जोड़ा जा रहा है। दोनों की कुछ तस्वीरें और एक वीडियो भी काफी वायरल हो चुका है।
रणबीर के इस टूटते बनते रिश्तों के सफर ने उन्हें कैसानोवा बॉय की पहचान दिला दी है। करण जौहर के फेमस टॉक शो के दौरान दिल पर चोट खाई दीपिका और सोनम का गुस्सा रणबीर के खिलाफ दिखाई पड़ा था।
जहां सोनम ने रणबीर को अनफेथफुल बॉयफ्रेंड बताया था। वहीं दीपिका ने मजाक बनाते हुए रणबीर को ‘कॉन्डम का बॉक्स’ गिफ्ट करने की बात कह दी थी। इतना ही नहीं कटरीना से हुए ब्रेकअप ने फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के प्रमोशन में काफी मुश्किलें खड़ी की थीं।