Video: बिल्ला शराबी बनकर लौटे डॉ. गुलाटी, दे रहे ये सलाह
मुंबई। कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी की नई दास्तां लिखी है। उनके द्वारा निभाए गए किरदार लोगों के जहन में बस गए हैं। गुत्थी और डॉक्टर गुलाटी के किरदार के बाद सुनील ने बिल्ला शराबी बनकर एंट्री की है।
बीते दिन सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर अपने नए म्यूजिक वीडियो का टीजर शेयर किया था। अब पूरा वीडियो लॉन्च हो गया है। यह ऐ म्यूजिक वीडियो है। इसमें सुनील बिल्ला शराबी के किरदार में हैं। इसे गाने के तौर पर लॉन्च किया गया है। गाने के बोल ‘दारु पी के गिरना’ है। गाने को सुनील ग्रोवर ने गाया है। इसका म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है। वीडियो के अंत में शराब न पीने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें : #Birthdayspecial : कोर्ट ने लगाया था देव आनंद को ब्लैक कोट पहनने पर बैन
इससे पहले आए टीजर को शेयर करते हुए सुनील ने लिखा था कि उनके इस वीडियो का प्रोमो 26 सितंबर को रिलीज होगा। उन्होंने ये भी लिखा था कि इस वीडियो में आवाज उन्होंने दी है और म्यूजिक अमित त्रिवेदी का है।
अमित ने ट्वीट कर सुनील ग्रोवर के काम की तारीफ की है। साथ ही अमित ने लिखा था कि सुनील के साथ काम करना बहुत ही शानदार और मजेदार रहा।
यह भी पढ़ें : भारती और हर्ष के प्री-वेडिंग शूट में दिखा ब्लैक एंड व्हाइट प्यार
इसके जवाब में सुनील ने लिखा था कि ‘आपके साथ काम करने का मौका देने के लिए शुक्रिया।’
हाल ही में सुनील ग्रोवर डांस प्लस 3 के ग्रांड फिनाले में नजर आए थे। इस शो के सेट पर सुनील ने कॉमेडी की जबरदस्त डोज दी। इस शो को पुनीत पाठक की टीम के मेंबर बीर राधा शेरपा ने अपने नाम किया।
Drinking can harm more than a few ways, Billa Sharabi voicing in this video song https://t.co/RB9TTTwZmH
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) September 26, 2017