अबु धाबी। दुनिया की सबसे वजनी महिला के तौर पर पहचानी जाने वाली ईमान अब्दुलती का सोमवार को निधन हो गया। अपनी इसी समस्या के लिए भारत में इलाज भी कराने आईं थीं लेकिन किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई।
ईमान अब्दुलती ने सोमवार सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांसें लीं। अबु धाबी के बुर्जील अस्पताल के मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक ईमान की किडनी फेल होने के चलते मौत हुई।
‘गल्फ न्यूज’ के मुताबिक ईमान की मौत के बाद अस्पताल ने सुबह 10 बजकर 56 मिनट पर एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया, ‘मिस्र की नागरिक ईमान अहमद का दिल से जुड़ी बीमारियों और किडनी फेल होने के बाद निधन हो गया।’
ईमान इस साल अप्रैल से अबु धाबी में थी और बुर्जील अस्पताल के 20 मेडिकल एक्सपर्ट्स की देखरेख में अपना इलाज करवा रहीं थीं। इससे पहले जून महीने में ईमान का वजन कम करने के लिए ऑपरेशन हुआ था।
यह भी पढ़ें : इतिहास में पहली बार, संघ के दशहरा उत्सव में मुस्लिम बनेगा चीफ गेस्ट
ईमान एलिफेंटाइसिस से पीड़ित थीं। यह एक परजीवी संक्रमण है, जिसमें पिंडलियों में काफी सूजन आ जाती है। डॉक्टरों ने यह भी बताया कि ग्रंथियों में गड़बड़ी के चलते उसके शरीर में जरूरत से ज्यादा पानी जमा हो जाता है और इसी वजह से वह इतनी वजनी थीं।
जुलाई में डॉक्टर्स ने बताया कि सर्जरी की मदद से ईमान ने 100 किलोग्राम वजन घटाया है। ईमान अब्दुलती का वजन 500 किलोग्राम था। बता दें कि 9 सितंबर को ही ईमान ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया था।
इसी साल फरवरी में ईमान अब्दुलती इलाज के लिए भारत आईं थीं। वह 25 साल बाद अपने अलेक्जेंड्रिया स्थित घर से बाहर निकलीं थीं। उन्हें भारत लाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। मुंबई के सैफी अस्पताल में इलाज करवाने के तीन महीने बाद ईमान 4 मई को अबु धाबी गईं थीं।