सोशल मीडिया ने इस कपल के प्यार को चढ़ाया परवान
मुंबई। स्लिम-ट्रिम फिगर और खूबसूरत चेहरे वाले जोड़े को आमतौर पर लोग परफेक्ट कपल का दर्जा देते हैं। अधिकतर लोगों की मानसिकता सच्चे प्यार को ऊपरी खूबसूरती के मापदंड पर तोलती है। लेकिन बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर ऐसे कपल की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं जिनका प्यार का ऊपरी सुंदरता से कोई नाता नहीं हैं।
सच्चा प्यार खूबसूरत चहरे नहीं बल्कि साफ दिल से होता है। इन दिनों कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ कपल की तस्वीरें इस बात को बखूबी साबित कर रही हैं। कुछ समय पहले एक कपल की तस्वीर काफी वायरल हुई थी। रंग के आधार पर लोगों ने उनका काफी मजाक बनाया था। उनके प्रोफेशन की बात की जाए तो वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री से रिश्ता रखते थे।
यह भी पढ़ें: अजहर, धोनी, सचिन के बाद कपिल देव की जिंदगी पर्दे पर आएगी नजर
अब एक विदेशी कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बुरी तरह वायरल हो रही हैं। हाल ही में इस विदेशी कपल ने अपना फोटोशूट कराया है। इनके फोटोशूट की तस्वीरें फेसबुक पर 85 हजार से ज्यादा शेयर हो चुकी हैं। इसें 65 हजार से ज्यादा लाइक्स और 10 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Video: वोग वीमेन ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजे गए ये सेलिब्रिटी
इस कपल का भी लोग बुरी तरह मजाक बना रहे हैं। इसमें नजर आ रही लड़की बेहद मोटी है। वहीं लड़क की बिल्कुल बॉडी फिट है। ऐसे में लोग दोनों के शारीरिक बनावट के आधार पर बेमेल जोड़ी बताते हुए उनका मजाक बना रहे हैं।
बता दें, ये तस्वीरें अमेरिकन कपल स्टेफनी और आर्न की हैं। दोनों ने ‘ब्रिया टेरी ऑफ वोल्फ एंड रोज फोटोग्राफी’ से अपना फोटोशूट कराया है।