सपा के राज्य सम्मेलन में योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, कहा- श्वेत पत्र सफेद झूठ का पुलिंदा
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को रमाबाई अम्बेडकर मैदान में समाजवादी पार्टी के 8वें राज्य सम्मेलन का शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में अखिलेश ने वर्तमान योगी सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार के 6 महीने पूरे हो गए है, जिन्हें बहुत वोट मिला उनके बारे में जनता सोच रही है कि किसे बैठा दिया। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो श्वेत पत्र जारी किया, वह सफेद झूठ का पुलिंदा है। हमने अभी तो दिल्ली वाली सरकार का आंकलन किया ही नहीं। हमने उनसे भी ज्यादा कार्य किया है।
यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री मोदी ने पशुधन आरोग्य मेले का किया उद्घाटन
अखिलेश ने कहा, “हम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बलिया तक लाना चाहते थे। हमारी सरकार बनी होती तो पहले ही दिन उस पर काम शुरू होता। भाजपा वाले वो सड़क नहीं बना सकते। पीएम वो सड़क नहीं बना सकते। दुनिया में तरक्की के लिए बेहतर सड़क जरूरी है। हमारे किसानों और व्यापारियों को इससे लाभ मिलता।”
अखिलेश ने आगे कहा कि मेट्रो के चलने पर कुछ लोगों ने कहा कि पीएम का सपना पूरा कर रहा है। लखनऊ में पीएम का सपना पूरा करने वाले वाराणसी में मेट्रो कब चला पाएंगे। बीजेपी की सरकार में यूपी के किसी और शहर में मेट्रो नहीं चलने वाली।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी का वादा करने वालों ने पहली कैबिनेट में ही धोखा दिया। पहले तो किसानों को अलग कर दिया फिर मामूली पैसे देकर सर्टिफिकेट बांट दिए।
अखिलेश ने कहा, “ये बिजली की सुविधा नहीं दे पा रहे। 102 और 108 एंबुलेंस को ठप कर दिया। गांव के लोगों का थाने से उत्पीड़न ना हो इसलिए 100 नंबर लाए थे। मुख्यमंत्री मानते हैं कि 100 नंबर में भ्रष्टाचार है। इसकी जिम्मेदारी भी तो उनकी है। हमसे सीख कर ही बीजेपी प्रदेशों में ही 100 नंबर शुरू करने जा रही है।”
यह भी पढ़ें:-महिला सिपाही के साथ इंस्पेक्टर मना रहा था रंगरलियां, पति ने शूट किया वीडियो
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ी हैसियत है। हमने कई बार कहा कि शिक्षा के आंकड़े बेहतर करने हैं तो सबसे पहले यूपी की स्थिति को बेहतर करना होगा। स्वास्थ्य में देश को आगे बढ़ाना है तो यूपी के लोगों का स्वास्थय बेहतर होना चाहिए। यूपी की ही जनता देश की राजनीति में बदलाव ला सकती है।
देखें वीडियो:-