वाराणसी में दूसरे दिन बोले पीएम मोदीः करोड़ो लोगों को घर देना मेरी जिम्मेदारी, पूरी भी मैं ही करुंगा
वाराणसी। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दूसरे दिन शनिवार को पीएम मोदी यहां शहर से सटे शहंशाहपुर में शौचालय नींव रख स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। फिर पीएम मोदी ने पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। जहां किसानों की जनसभा को भी संबोधित करते हुए मोदी ने लोगों को अपनी जिम्मेदारी के बारे में बताया।
पहली बार पशु मेला का शुभारम्भ
किसानों की रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में पहली बार पशु आरोग्य मेला का आरंभ हो रहा है और यह पीएम मोदी की प्रेरणा से ही हो सका है। उन्होंने कहा कि इस मेले से किसानों के पशुधन का उपचार होगा और पशुओं की उन्नत किस्में विकसित की जाएंगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार 9.7 लाख गरीब लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर देने जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में हर व्यक्ति को इस योजना के तहत 1.20 लाख रुपए दिए जा रहे हैं, वहीं शहरी क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 2.50 लाख रुपए आवास योजना के तहत दिए जा रहे हैं। पीएम ने यहां आवास योजना का लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए।
पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी सरकार को पशुधन मेले की शुरुआत के लिए बधाई देना चाहता हूं। मोदी ने कहा किसान जो पशु के आरोग्य की चिंता कर रहे हैं उन किसानों को इस मेले के जरिए बड़ी राहत मिलेगी। इससे गरीब किसान पशु की देखभाल में संकोच करता है ऐसे किसानों को इस सेवा का फायदा मिलेगा।
As a part of #SwachhataHiSeva movement, did Shramdan for the construction of a twin pit toilet at Shahanshahpur, Varanasi. pic.twitter.com/53WDxYL7nq
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2017
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुग्ध उत्पाद और पशुपालन का काम आगे बढ़ाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा राजनीतिक दल वो काम करते हैं जिसमें वोट की संभावना होती है, लेकिन हमारे लिए दल से बड़ा देश है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकताएं उन पशुओं की सेवा करना भी हैं जो कभी वोट नहीं देते हैं। इससे पहले पिछले 70 साल में पशुओं के लिए ऐसा अभियान कभी नहीं चलाया गया।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के विकास में दुग्ध उत्पादन की बड़ी भूमिका रही है। अब यूपी के कानपुर और लखनऊ से भी गुजरात की बनास डेयरी में दूध बेचा जाना शुरू हो जाएगा। किसानों के लिए गुजरात सरकार और बनास डेयरी की मदद से यूपी सरकार की ओर से चलाए गए अभियान से काफी फायदा होने वाला है।
शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रखने पर पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता भी मेरे लिए पूजा है और इस काम को करके मुझे बहुत प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा शौचालय को ‘इज्जत घर’ का नाम देने के लिए यूपी सरकार को बधाई क्योंकि यह शौचालय घर की बहू-बेटियों की इज्जत है और हम सभी को अपने घरों में इस इज्जत घर का निर्माण कराना चाहिए।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी और हर गरीब को घर देने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने का कि करोड़ों लोगों को घर देने का काम मुश्किल है लेकिन मुश्किल काम मोदी नहीं करेगा तो कौन करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ी है और आम जनता की इस अभियान से जुड़कर इसे मजबूत बना रही है।