सोनी ने फिर मार्किट में दिखाई धमक, पेश किया एक्सपीरिया XA1 प्लस स्मार्टफ़ोन, स्पेसिफिकेशन जान उड़ जाएंगे होश
नई दिल्ली। सोनी एक्सपीरिया XA1 प्लस गुरुवार को भारत में 24,990 रुपये में लांच हुआ। स्मार्टफोन में 1920 गुना 1080 स्क्रीन रेज्यूलेशन के साथ 5.5. इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। फोन में मीडियाटेक हेलिओ पी20 ओक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज की क्षमता है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से ऑन-बोर्ड स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कम दाम में ज्यादा स्पेसिफिकेशन वाला आईटेएल का ‘सेल्फी प्रो एस 41’ लांच
एक्सपीरिया एक्स ए1 प्लस में 1/2.3-इंच एक्समोर आरएस सेंसर के साथ 23 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, साथ ही एफ/2.0 का अपर्चर, एलईडी फ्लैश और हाइब्रिड ऑटोफोकस जैसे फीचर हैं।
इसमें पावर बटन के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है।
एक्सपीरिया एक्सए1 प्लस में आठ एमपी 23 एमएम वाइड-एंगल लेंस के साथ सेल्फी कैमरा है।
यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और ‘क्नोवो एडप्टिव’ फास्ट-चार्जिग तकनीक के साथ 3430 एमएएच बैटरी द्वारा समर्थित है।
कनेक्टिविटी के संदर्भ में, स्मार्टफोन में 4 जी एलटीई, यूएसबी टाइप-सी, ड्यूल-सिम की सुविधा, वाईफाई 820.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह स्मार्टफोन सोनी सेंटरों और रिटेल दुकानों पर 22 सितंबर से उपलब्ध होगी।