लखनऊ में स्वाइन फ्लू के पांच नए मामलें आए सामने
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को स्वाइन फ्लू के पांच नए मरीज सामने आए हैं। इसके बाद राजधानी में अब तक स्वाइन फ्लू के कुल मामलों की संख्या 2,133 हो चुकी है, जबकि 13 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:- योगी के श्वेत पत्र पर अखिलेश का करारा जवाब, कहा- बीजेपी को नहीं आता सरकार चलाना
सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के मुताबिक किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज व पीजीआई से मिली रिपोर्ट के अनुसार यह पांच नए मरीज आलमबाग व तेलीबाग के रहने वाले हैं।
चिकित्साधिकारी सुनील रावत ने बताया कि इनमें से एक मरीज अवध अस्पताल में भर्ती है, जबकि बाकी लोगों का इलाज घर से जारी है।
यह भी पढ़ें:-बसपा सुप्रीमो की सुरक्षा में कटौती, एनएसजी ने वापस बुलाई QRT टीम
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दलों ने एंटी-लार्वा छिड़काव अभियान के तहत शहर के 14 इलाकों का निरीक्षण किया है। इस दौरान कुछ जगहों पर मच्छरों के लार्वा भी मिले हैं। इन जगहों के लिए नोटिस जारी कर 24 घंटों के भीतर सफाई करने और दवा के छिड़काव का निर्देश दिया गया है।
देखें वीडियो:-