पुलिस की आंखों में धूल झोंक नेपाल से फरार हुई हनीप्रीत, पहचान छुपाने के लिए बदला भेष
नई दिल्ली। अश्लील बाबा राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को नेपाल में देखा गया है। हनीप्रीत के साथ तीन गाड़ियों का काफिला भी था। लेकिन हनीप्रीत पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए फरार हो गई।
वहीं नेपाल पुलिस के मुताबिक हनीप्रीत नेपाल की पहाड़ियों में नेपाली परिवारों के साथ छिपने की कोशिश कर रही है।
इतना ही नहीं पुलिस को चकमा देने के लिए हनीप्रीत ने अपना हुलिया तक नेपाली लड़की जैसा कर लिया है।
विधायकों को अयोग्य घोषित करने का फैसला पक्षपातपूर्ण : चिदंबरम
हरियाणा पुलिस का कहना है कि हनीप्रीत नेपाल के महेंद्र नगर में छिपी हुई है। उसे तीन लोगों के साथ देखा गया है। वह वहां पिछले एक सप्ताह से रुकी हुई है।
नेपाल नंबर की गाड़ी में विराट नगर स्थित एक पेट्रोल पर भी देखा गया है। उसे अपना हुलिया बदल लिया है, ताकि उसकी पहचान न हो पाए। उसकी खोज के लिए पुलिस की 10 टीम बनाई गई हैं।
किशोरी से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, सोशल साइट्स पर किया वायरल
इसके साथ ही पुलिस यूपी और बिहार से जुड़े भारत-नेपाल बॉर्डर पर भी पूछताछ कर रही है। पुलिस नेपाल बॉर्डर के रिकॉर्ड रजिस्टर भी खंगाल रही है।
ऐसा कहा जा रहा है कि हनीप्रीत नेपाल की सीमा में एक मर्सीडीज कार से दाखिल हुई थी। पुलिस को उस गाड़ी की जानकारी किसी भी रजिस्टर से नहीं मिली है। शक है कि वह बॉर्डर पर गाड़ी छोड़कर नेपाल में दाखिल हुई है।