अखाड़ा परिषद के महंत मोहनदास ट्रेन से हुए लापता, तैयार की थी फर्जी बाबाओं की सूची
नई दिल्ली। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत मोहन दास ट्रेन से लापता हो गए हैं। जिसके बाद से हर तरफ सनसनी फैल गई है। ये वही अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता थे जिन्होंने देश के 14 फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी करके लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी थी।
यूपी पुलिस जांच में जुटी
महंत मोहन दास के लापता होने की शिकायत के बाद यूपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अखाड़ा परिषद के सूत्रों की मानें तो महंत मोहन दास हरिद्वार से मुंबई ट्रेन से जा रहे थे, उसी दौरान ही वे लापता हुए हैं।
मिल रही थीं फोन पर धमकियां
फर्जी बाबाओं की सूची जारी करने के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी और मोहन दास को लगातार फोन पर धमकियां मिल रही थी। उनके लापता होने के पीछे इन धमकी देने वालों का हाथ हो सकता है। पुलिस इससे इनकार नहीं कर रही है।
फर्जी बाबाओं की सूची में थे बड़े नाम
अखाड़ा परिषद को फर्जी बाबाओं की सूची जारी करने पर नोटिस भी दिया गया था। अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की जो सूची जारी की थी, उनमें राधे मां, राम रहीम, रामपाल और निर्मल बाबा के नाम भी शमिल थे। जो बाबाओं की सूची में काफी बड़े नाम हैं।