मुंबई। बिग बॉस सीजन 11 के अबतक तीन प्रोमो सामने आ चुके हैं। कुछ दिन पहले बिग बॉस का तीसरा प्रोमो सामने आया था। अब सोशल मीडिया पर कलर्स के ऑफिशियल अकाउंट से बिग बॉस का नया वीडियो शेयर किया गया है।
नए वीडियो में बिग बॉस के सारे प्रोमो की झलक देखने को मिली है। साथ ही इस वीडियो में एक नया प्रोमो भी दिखा है। नए प्रोमो में सलमान अलग अंदाज में नजर आए हैं। इसमें सलमान पुरानी फिल्म पड़ोसन के ‘किशोर कुमार’ के लुक में दिखे हैं। धोती कुर्ता पहने सलमान हाथ में किताब पकड़े कुर्सी पर बैठे हुए बंगाली बाबू लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सेट पर डायरेक्टर हुए घायल, सोनाक्षी को गिराने की थी कोशिश
इस वीडियो में बिग बॉस के नए–पुराने सभी प्रोमो और उनकी मेकिंग दिखाई गई है। इसमें बिहाइंड द सीन की कई झल्कियां दिखी हैं। सभी प्रोमो के सपोर्टिंग स्टार्स शो की थीम बताई है। शो की थीम पहले प्रोमो से ही बता दी गई थी।
यह भी पढ़ें:पर्दे पर कंगना निभा रही जिसका किरदार, असल में ये है वो ‘सिमरन’
प्रोमो से पहले ही शो की थीम चर्चा में आ गई थी। इसके अलावा हाल ही में बिग बॉस सीजन 11 का पोस्टर भी सामने आया है। अभी तक शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट का खुलासा नहीं हुआ है। बीते दिनों एक लिस्ट सामने आई थी जिन सेलिब्रिटीज ने खुद को बिग बॉस से दूर कर लिया है।
पिछले प्रोमो के साथ बिग बॉस सीजन 11 की टेलिकास्ट डेट का खुलासा हो गया था। शो कलर्स चैनल पर 2 अक्टूबर से आने वाला है। बीकी सीजन की तरह इस सीजन को भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे।
इन दिनों सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने आदू धाबी में फिल्म के हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है।
Had a look at the latest #BB11 promo? Now enjoy the making! @BiggBoss @BeingSalmanKhan @Roymouni @iamappyfizz @oppomobileindia pic.twitter.com/MuUS3rmysk
— COLORS (@ColorsTV) September 16, 2017
https://www.facebook.com/ColorsTV/videos/10159443446285061/