मुंबई। कंगना रानौत की फिल्म सिमरन रिलीज हो गई है। क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक बार फिर कंगना वुमेन सेंट्रिक फिल्म कर कंगना एक्टिंग के मामले में तारीफें बटोर रही हैं।
कंगना की इस फिल्म में उन्होंने एक तलाकशुदा महिला का किरदार निभाया है। कंगना की फिल्म की कहानी भले ही लोगों को बाकी फिल्मों से कुछ अलग लगी है लेकिन शायद ही कोई जानता हो कि ये कहानी सच में किसी की जिंदगी है।
यह भी पढ़ें: #1YearOfPink : सोशल मीडिया सेलिब्रेट कर रहा ‘पिंक’ एनीवर्सरी
खबरों के मुताबिक, सिमरन की कहानी संदीप कौर नाम की महिला के इर्द गिर्द घूमती है। बता दें, साल 2014 के लगभग संदीप नाम की एक महिला पर बैंक में चोरी ठगी की अरोपी थी। संदीप पहले पंजाब की रहने वाली थी। सात साल की उम्र में उसे अपने परिवार के साथ अमेरिका जाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों बॉलीवुड नहीं दे रहा ‘परदेस’ की गंगा को काम? ये तस्वीरें दे रहीं जवाब
अमेरिका में बसने के बाद उसने वहीं अपनी पढ़ाई पूरी की और नौकरी करनी शुरू कर दी। इस दौरान जुए की लत लग गई। हालात कुछ इस कदर हाथ से निकलने लगे कि कर्जे में डूब गई। उसके ऊपर तकरीबन 38 लाख तक का कर्जा चढ़ गया। कर्जे को चुकाने की कोशिश में संदीप ने चोरी करना शुरू दिया।
हंसल मेहता द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में कंगना के अलावा सोहम शाह, हितेन कुमार अनीशा जोशी लीड किरदार में हैं।