फीमेल से मेल बनीं रवीना, फराह ने शेयर की तस्वीर

रवीना टंडनमुंबई : मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. जल्द ही वह अपना रियलिटी शो ‘लिप सिंग बैटल’ लेकर आने वाली हैं. इस शो में  सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे. इस शो में रवीना टंडन ऐसे अंदाज में नजर आईं, जिसे देखकर रवीना के फैंस उन्हें पहचान नहीं पाएंगे. फराह ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

इस शो में कंटेस्टेंट को बॉलीवुड के गानों की लिप सिंग करनी होगी, जिस कंटेस्टेंट ने ये कर लिया वह जीत जाएगा.

रवीना ने ‘लिप सिंग बैटल’ शो में अनिल कपूर के किरदार ‘लखन’ को चुना है. इस तस्वीर में रवीना ‘लखन’ के अवतार में दिख रही हैं.

यह भी पढ़े : इस फिल्म ने रचा इतिहास, तीन दिन में ही कमाए लागत से तीस गुना

रवीना ने लखन की तरह लाल रंग का शर्ट पहना हैं और तो और जिस तरह ‘लखन’ के लुक में उनके सीने के बाल नजर आते थे. उसी तरह रवीना ने अभी अपना गेटअप किया है.

इससे पहले इस शो के सेट पर फराह के बेस्ट फ्रेंड ने सरप्राइज दिया था, जिसकी तस्वीर भी फराह ने शेयर किया था.

 

GUESS WHO?? #lipsingbattle is just going bonkers!!

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on Sep 12, 2017 at 8:21am PDT

LIVE TV