
मुंबई। स्टार प्लस के शो ‘दीया और बाती हम’ में सूरज राठी का किरदार निभाने वाले अनस रशीद का निकाह हो गया है। अनस का निकाह बीते दिन 9 सितंबर को जोड़ी के होमटाउन मालेरकोटला (पंजाब) में हुआ है। अनस के निकाह की कुछ तस्वीरें सामने आई है।
सोशल मीडिया पर अनस के फैन क्लब से उनके निकाह की तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में दोनों साथ में बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। अनस का निकाल 24 वर्षीय हिना इकबाल से हुआ है।
यह भी पढ़ें:अनुराग से चार हाथ आगे निकलीं उनकी बेटी, शाही अंदाज में जीती हैं जिंदगी
बता दें, अनस ने स्टार प्लस के शो में सूरज का किरदार निभाया था। वह एक संस्कारी बेटे और आदर्शवादी बींद की भूमिका में थे। अपने किरदार से वह सभी के दिल पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं।
खबरों के मुताबिक, हिना उनसे उम्र में 14 साल छोटी हैं। राशिद ने ये भी बताया कि उनके लिए हीना को उनके परिवार वालों ने पसंद किया है।
यह भी पढ़ें: #Birthdayspecial : वो शख्स जिसने बदल दिया बॉलीवुड का ट्रेंड
एक इंटरव्यू के दौरान अनस ने कहा था कि, ‘मैं लव मैरिज से ज्यादा अरैंज मैरिज को सफल मानता हूँ। मेरा मानना है हिना मेरे और मेरे परिवार के लिए बिल्कुल सही है।’ असन ने कहा शादी के बाद हिना को पूरी आजादी है। वह जो चाहे वो काम कर सकती हैं। उनके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं होगा।