
मुंबई। बॉलीवुड में कई हस्तियां ऐसी रही हैं, जो लीग से हटकर काम करने में दिलचस्पी रखती हैं। उनमें से एक और सबसे मशहूर नाम अनुराग कश्यप का है। अनुराग ने टिपिकल रोमांटिक और ऐक्शन फिल्मों से हटकर बॉलीवुड को बहुत कुछ अलग दिया है। आज अनुराग के जन्मदिन के मौके पर हर किसी को उनकी वो सभी फिल्में याद आ रही हैं, जिन्होंने उनकी एक अलग छवि बना दी है।
सोशल मीडिया पर एकता कपूर ने भी अनुराग को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके फिल्मी सफर की तारीफ की है। एकता ने अपने ट्वीट में अनुराग की फिल्म लुटेरा से लेकर उड़ता पंजाब तक का जिक्र किया है।
अनुराग को अगर बॉलीवुड का ऑलराउंडर कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। गोरखपुर में 10 सितंबर 1972 को जन्में अनुराग ने बॉलीवुड में बतौर स्क्रीन राइटर पहला कदम रखा था। करियर के शुरुआती दौर में अनुराग ने कई फिल्मों के डायलॉग लिखे।
यह भी पढ़ें: इन सितारों का नहीं बजेगा 12, खुद से दूर किया बिग बॉस-11
‘सत्या’ जैसी फिल्म आज भी उनके करियर की अहम फिल्मों में से एक है। इतने में ही उनका मन नहीं भरा। इसके बाद अनुराग ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा। हालांकि उनकी पहली डायरेक्ट की गई फिल्म ‘पांच’ कभी रिलीज ही नहीं हुई।
पारी कोई भी रही अनुराग ने स्क्रीन राइटिंग से हाथ पीछे नहीं किए। फिर अनुराग ने डायरेक्शन बल्कि के साथ एक और पारी की शुरुआत की उन्होंने फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ से एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें:‘फन्ने खां’ में अनिल कपूर का फर्स्ट लुक लॉन्च, देखें तस्वीरें
‘ब्लैक फ्राइडे’ उनके करियर की पहली फिल्म बनी जिसमें उन्होंने स्क्रीन राइटिंग, डायरेक्शन और एक्टिंग की। कुछ नया करने की चाह अनुराग के लिए यहीं सीमित नहीं रही उन्होंने प्रोडक्शन करना भी शुरू किया। उन्होंने फिल्म ‘आमिर’ को प्रोड्यूस करने का फैसला लिया।
करियर में नया करने की चाह में जरूरी नहीं हमेशा सफलता ही हाथ लगे लेकिन अनुराग ने कभी हार नहीं मानी। असफलता के बीच बॉलीवुड का ट्रेंड बदल देने वाली फिल्मों ने अनुराग का दामन कुछ यूं थामा कि हर किसी को बस उन्ही फिल्मों के नाम याद रह गए।
बॉलीवुड का ट्रेंड बदल देने वाली अनुराग की फिल्मों में ‘ब्लैक फ्रादडे’, ‘देव डी’, ‘गुलाल’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’ जैसी फिल्म शामिल है। आज भी बॉलीवुड को कुछ नया देने की अनुराम की कोशिश जारी है।
Happy birthday @anuragkashyap72. From Lootera to Udta Punjab, what a crazy ride its been! Here’s to doing more game-changing films together! pic.twitter.com/7S1fIO1jl6
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) September 10, 2017