
रोहित सचदेवा
विकासनगर। ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को किस तरह से पलीता लगाया जा रहा है। ये पछवादून की सबसे बड़ी सब्जी मण्डी विकासनगर में देखने को मिल रहा है। जहां मण्डी समिति अपने परिसर में सफाई व्यवस्था नहीं करा पायी है। जबकि मण्डी समिति ने बकायदा परिसर में सफाई व्यवस्था के लिये टेंडर निकाला हुआ है। इसके बावजूद भी पूरी मण्डी गंदगी से भरी पड़ी है।
जगह-जगह कूडे के ढेर पड़े हैं, खराब हुए फल और सब्जी सड़ रहें हैं। क्षेत्रीय एसडीएम को भी मामले में जानकारी मिडिया के माध्यम से दी गयी जिस पर वे जल्द ही कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। तो वहीं मण्डी व्यापारी अमित कुमार का कहना है कि यहां पर हर साल खानापूर्ति के नाम पर सफाई के टेंडर तो होते हैं लेकिन सफाई के नाम पर कुछ नहीं किया जाता है।
यह भी पढ़ें- ब्राजील के पार्सन्स बने आईपीसी के नए अध्यक्ष, आईपीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी किया बयान
यह भी पढ़ें- छोड़ दीजिए अंग्रेजी दवाओं का चक्कर, आपके पास ही है डायबिटीज का इलाज