टॉयलेट के कमोड में नजर आया कुछ ऐसा, जिसे देख उड़ गए बच्चे के होश

python in commodeलंदन। इंग्लैंड के एसेक्स में रहने वाले एक पांच साल के बच्चे के साथ टॉयलेट में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख उसके होश उड़ गए। दरअसल बच्चा जब टॉयलेट यूज करने गया तो उसे कमोड में 3 फिट लंबा अजगर दिखा। अजगर को देख बच्चा घबरा गया।

इस घटना की जानकारी बुधवार को बच्चे की मां लॉरा कॉल ने दी। उनका कहना है कि पिछले दो तीन दिनों से उनका टॉयलेट किसी वजह से ब्लॉक हो गया था। बच्चे ने जैसे ही अजगर को देखा वह डर गया।

गणपति विसर्जन के दौरान चार डूबे, तीन को बचाया गया, एक लापता

कमोड से अजगर मिलने के बाद तुरंत पास के एनिमल एक्सपर्ट को बुलाया गया। इसके बाद उन्होंने एक स्टिक की मदद से अजगर को बाहर निकाला। वहीं कॉल का कहना है कि बच्चा पूरी तरह से डरा हुआ था, वह कांप रहा था। मुझे लगा कि शायद कोई बात हो लेकिन कभी ऐसा नहीं सोचा था कि टॉयलेट से अजगर निकल आएगा।

पूर्वज करेंगे सभी मनोकामनाएं पूरी, पितृपक्ष में रखें इन बातों का ध्‍यान

आगे कहा कि अजगर को निकालने के लिए मैंने झाड़ू का इस्तेमाल किया। लेकिन जैसे ही झाड़ू उसके पास ले गई, वह जुबान बाहर निकालने लगा।  वहीं, अजगर को बाहर निकालने वाले शख्स ने बताया कि मैं पिछले दस सालों से यह काम कर रहा हूं। लेकिन पहली बार टॉयलेट में अजगर देखा है। उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि सांप पड़ोस वाले घर से आया होगा।

LIVE TV