मुंबई। ‘आप की अदालत’ के हालिया एपिसोड के टेलिकास्ट होने के बाद हर कोई कंगना रानौत के बारे में बात कर रहा है। फिर चाहे वह कोई सेलिब्रिटी हो या आम आदमी। हर किसी के ज़हन में कंगना के लगाए गए आरोप घूम रहे हैं। कंगना के इस इंटरव्यू का असर हर जगह नजर आने लगा है। इस पूरे मामले में कोई कंगना के पक्ष में तो कोई विरोध में बोल रहा है।
बीतें कुछ दिनों इस मामले पर केवल सेलिब्रिटीज के रिएक्शन देखने को मिले थे। अब इसका आम जनता या यूं कहें कि फैंस पर असर पड़ना शुरू हो गया है। इस खबर का असर कंगना के फैंस पर कितना हुआ ये कहना मुश्किल है लेकिन ऋतिक रोशन के फैंस कंगना से काफी प्रभावित हुए हैं।
यह भी पढ़ें: पहली तमिल स्पाई थ्रिलर फिल्म ने चटाई ‘बाहुबली’ को धूल, बने ये रिकॉर्डस
बीते दिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे साफ नजर आया कि ऋतिक के फैंस को काफी ठेस पहुंची है। सोशल मीडिया पर ऋतिक के फैंस अपने दिल का दर्द बयां करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: टेरेंस लुइस ने संचालित किया डिजिटल डांस मास्टर क्लास
बीते दिन ऋतिक के एक फैन ने कमेंट किया कि , ‘हम आपकी पहले बहुत इज्जत करते थे लेकिन कंगना के इंटरव्यू के बाद हमारी नजरों से आपकी इज्जत पूरी तरह से खत्म हो गई है।’ ऐसे ही कई कमेंट्स सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं।
बता दें, कंगना के लगाए सभी आरोपों पर अभी तक ऋतिक रोशन ने अपना पक्ष सामने नहीं रखा है। वहीं कंगना का कहना है कि मीडिया उनसे जब जब इस मुद्दे पर सवाल पूछेगी तब तब वह जवाब देती रहेंगी।
First song from #RanchiDiaries #FashionQueen seems very catchy. Congrats @AnupamPkher n @soundarya_20 https://t.co/x3g8FmWNbW
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 4, 2017